आम लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

जाकीर अली

हुगली ।

 फोटो-जय प्रकाश शर्मा

फोटो-जय प्रकाश शर्मा

जिले में स्थित चुचुड़ा कोर्ट में इन दिनों जहां अजीब स्थिती है वहीं कोर्ट के तमाम कार्य भी बाधित हो रहें हैं। कारण यहां बिते 22 तारीख से लॉ क्लर्क लगातार हड़ताल पर हैं और आन्दोंलन कर रहें हैं। ऐसे में कोर्ट में आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले पर बात करने पर बेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के राज्य कमेटी का सदस्य अरुप दास ने बताया कि उन लोगों ने कोर्ट के काम का बहिस्कार कर रखा है क्योकि कोर्ट भवन का स्थांतरण किया जा रहा है। दास ने बताया कि बिते दिनों हुगली बार एसोसिएशन सह कई एसोसिएशन भी उनलोगों के आन्दोलन के साथ है।
अरुप दास ने आरोप लगाया कि कोर्ट भवन का स्थांतरण रना ठीक नहीं है। वर्ष 2012 में उनलोगों के आन्दोलन के ही परिणाम रहा कि कोर्ट के निर्माण के लिये सरकार ने 16 करोड़ रुपये की एक योजना को हरी झंड़ी दिखाई। कानून मंत्री मलय घटक के सहयोग से उक्त योजना के लिये एक करोड़ रुपये भी पारित हुए और कोर्ट भवन के निमार्ण के लिये जमाीन की मिट्टी के जांच आदी के काम में लाखों रुपये खर्च भी हो गये। बेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के राज्य कमेटी के सदस्य के आरोप को माने तो हाईकोर्ट के जोनल जज व जिले के डीएम ने हठात निर्देश दिया कि अब इस स्थान पर कोर्ट का नया भवन नहीं बन सकता है। ऐसे में कोर्ट के साथ तमाम रुप से जुड़े लोग जिनकी रोजी रोटी चल रही थी उनके सामने बेरोजगारी की समस्या आ गई है तो आम लोग कोर्ट के काम के ठीक तौर पर नहीं हो पाने से गंभीर परेशानियों के शिकार हो रहें है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •