jagdish yadav

जगदीश यादव 

आप सबको पता है कि बदलती दुनिया के इस दौर में इन्टरनेट क्रांति ने अपनी शक्ति का लोहा सबको मनवा दिया है। नये दौर के इस ताकत के कारण कोई भी खबर अब पल भर में आम आदमी की मुट्ठी में होता है। लोग राह चलते मोबाइल फोन पर देश- दुनिया का हाल जान लेते है। इन्टरनेट क्रांति की वजह से मीडिया वर्ल्ड में जबरदस्त बदलाव की बयार बह रही है। कहा जा सकता है कि मीडिया का एक नया अध्याय सामने आया है।शायद यही कारण है कि समाचार–पत्र, टी वी व रेडियो की पत्रकारिता की चमक भी अब धूमिल हो रही है। कारण पाठक व दर्शक अब सिर्फ उपभोक्ता बनकर रहना नही चाहते है।विशेषकर लोग अब सजी सजाई व जबरन थोपी गई खबरों का सच जानने लगे है।जिसके कारण टीवी पत्रकारिता से लोगों को उबन भी होने लगी है। पाठक या दर्शक अपने आसपास से लेकर दुनिया के किसी भी कोने में पलपल क्या हो रहा है यह जानना चाहते हैं। लोगों को सबकुछ परोसने के मामले में इन्टरनेट माध्यम सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । भारत के हिंदी भाषी राज्यों में इन्टरनेट को अपनाने की चाहत तेजी से बढ़ रही है। जानने की चाह इस कदर बढ़ी है कि इन्टरनेट ही उनकी भूख को मिटा सकता है। www.abhaytv.com 365 दिन 24 घंटे चालू रहने वाला एक ऐसा हिंदी समाचार पोर्टल है जो सिर्फ व्यवसायिक हित को साधने के लिये नही है, वरन सामाजिक भागीदारी को निभाने के लिये भी है। कुछ लोग दावा करते हैं कि उनका मंच सिर्फ श्रमजीवियों के लिये है, माफ करें हमारी टीम को यह दिखावा पंसद नहीं है और न हम भेदभाव की गंदगी को पसंद करते है। हमारे साथ पत्थर तोड़ने वाले से लेकर ऑडी में बैठनेवाला जूड़ सकता है, बस नीयत साफ हो।

जय हिंद
जगदीश यादव

प्रधान संपादक व निदेशक

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •