तृणमूल सांसद ने कहा- उन्होंने मेरा और अपना समय बर्बाद किया

रमेश राय
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शिक्षक भर्ती घोटाले में कुंतल घोष के आरोप के मद्देनजर सीबीआई ने आज खुद के कार्यालय में लगभग सवा 9 घंटे तक मैराथन पूछताछ की. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय से निकलने के बाद वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा कि, आज सीबीआई के साथ में पूछताछ का परिणाम शून्य रहा. मेरा तो समय बर्बाद हुआ उनका भी हुआ.पूछताछ 9 घंटा 40 मिनट तक हुई. उनलोगों के सभी सवालों का जवाब मैने दिया है. मै फिर कह रहा हूं कि, प्रमाण साबित करे तो मै खुद फांसी क् द्वारा मौत को गले लगा लूंगा. आज ऐसे लोगों के बारे में मुझे सवाल किया गया. उक्त 90 प्रतिशत लोगों के घर मुर्शिदाबाद और पूर्व मेदिनीपुर में है और वहां के दायित्व में मै नहीं था. सच तो यह है कि भाजपा को तृणमूल का जन ज्वार को हजम नहीं हो रहा है, जो लोग कैमरे के सामने पैसा लेते हुए दिखे तो उनका क्या हुआ ज्ञानेश्वरी कांड के जांच का क्या हुआ. अन्य मामले में केन्द्र एजेंसियां क्या कर रही लेकिन मै शुरु से ही उनके निशाने पर था। मोदी कह रहें हैं कि न खाउंगा न खाने दूंगा लेकिन उनके पार्टी के नेता रेप व संगीन मामलों में आरोपी हैं उनका क्या हो रहा है. हमने पार्थ चटर्जी को पार्टी से निकाला लेकिन उनलोगों ने क्या किया. अगर मै भाजपा में चला जाता तो तुलसी का धुला पत्ता हो जाता. सीबीआई के समन पर अभिषेक बनर्जी निर्धारित समय सुबह 11 बजे से 2 मिनट पहले सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक अभिषेक बनर्जी के अनुसार उनके साथ तक सीबीआई की पूछताछ 9 घंटा 40 मिनट तक हुई. अभिषेक बनर्जी से मुख्य रूप से कुंतल घोष और उनकी चिट्ठी को लेकर पूछताछ की गई. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सीना उंचा कर वह हैं और बंगाल के समर्थन में उनकी लड़ाऊ जारी रहेगी. बहरहाल जो भी हो लेकिन सूत्रों की माने तो सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी से निम्नलिखित उक्त सवाल पूछे. क्या आप कुंतल घोष को जानते हैं? यदि आप जानते हैं तो आप कैसे जानते हैं?. कुंतल घोष से परिचय का स्रोत क्या है? फोन पर बात की या सोशल मीडिया के माध्यम से आपका परिचय हुआ है? कुंतल घोष ने सिर्फ आपका नाम ही क्यों कहा? कुंतल घोष आपका नाम क्यों ले रहे हैं? कुंतल घोष के साथ आपका रिश्ता कितना गहरा था?. आपके शहीद मीनार के भाषण के बाद कुंतल घोष ने कहा था कि दबाव में आपका नाम लिया जा रहा है, क्या आप यह जानते हैं?. भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी ने आपका नाम लिया है, आप क्या कहेंगे?. क्या कुंतल घोष आपके घर या कार्यालय में नियमित रूप से यात्रा करते थे?. कुंतल घोष ने कोर्ट को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि केंद्रीय एजेंसी आप पर नाम लेने का दबाव बना रही है. क्या आप जानते हैं?. कुंतल घोष ने न सिर्फ कोर्ट बल्कि थाने में भी शिकायत की. हालांकि आपके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है? पत्र में आपका नाम क्यों लिखा है?. अभिषेक बनर्जी के पांच पन्नों में सीबीआई ने सवाल तैयार किया था. सीबीआई के अधिकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें उस पत्र के बारे में जानकारी नहीं है. भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में शामिल कुंतल घोष फिलहाल जेल में है. सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी पेश की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के जवाब को कंप्यूटर में लिपिबद्ध किया है.

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •