‘मोचा’ मचा सकता है बांग्लादेश व म्यांमार में तबाही
बंगाल में एनडीआरएफ व राहत टीम तैनात व तैयार

कोलकाता। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से 1010 किलोमीटर और म्यांमार के सितवे में समुद्र तट से 930 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तूफान के बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सितवे तटीय क्षेत्र से 14 मई दोपहर टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान मोचा का असर प्रदेश में असर नहीं पड़ेगा। आमजन के लिए चेतावनी जारी की गई है। यहां हल्की बारिश होगी। बंगाल में अभी गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। समुद्री चेतावनी के बीच एनडीआरएफ ने आठ टीमों को तैनात कर दिया है। मौसम विभाग के डायरेक्टर बी. बंधोपाध्याय ने कहा, पश्चिम बंगाल में मोचा का असर नहीं होगा। हल्की बारिश होगी। इसलिए हमने केवल समुद्र के चेतावनी जारी की है। किसी को बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। आज सुबह 5:00 बजे के करीब चक्रवाती तूफान पोर्ट ब्लेयर से पश्चिम उत्तर पश्चिम में 520 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से 1010 किलोमीटर और म्यांमार के सितवे में समुद्र तट से 930 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तूफान के बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सितवे तटीय क्षेत्र से 14 मई दोपहर टकराने की आशंका है। इस दौरान हवाओं की गति 150 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। इसके कारण बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की समुद्री चेतावनी के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने दीघा समुद्र तट और अन्य संवेदनशील स्थानों पर आठ टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने बताया बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमने आठ टीमों को समुद्री तट दीघा और संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्ता जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी स्टैंडबाय (अलर्ट) पर हैं। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि बंगाल के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। तापमान 30 डिग्री से 39 डिग्री के बीच बना रहेगा। इस कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके जिनमें हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •