जनवरी माह में जारी होगी मतदाताओं की अंतिम सूची

जगदीश यादव
कोलकाता। जैसा के बंगाल के राजनीतिक हालात और राजनीतिक दलों के बीच की सुगबुगाहट से चुनाव की भनक मिल रही थी। ठीक वैसा ही हुुुआ। चुनाव आयोग के द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य के प्रशासनिक हलकों से मिली सूत्रों की माने तो इस आदेश के बाद से आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। केन्द्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) आने वाले जनवरी 2024 में पश्चिम बंगाल की अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा। यानी मात्र ही कुछ दिन बचे हैं। उक्त जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची प्रकाशित करने के बाद, ईसीआई अपनी पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल भेजेगा। साथ ही राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र भेजकर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि, मतदाताओं की अंतिम सूची अगले महीने (जनवरी) 2024 की शुरुआत में प्रकाशित की जाएगी और उसके बाद, ईसीआई की पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल आएगी। अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के कदम उठाए जाने की संभावना है। साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है और पश्चिम बंगाल के सीईओ को आम चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। संपर्क करने पर, एक शीर्ष नौकरशाह ने कहा कि पत्र में चुनाव पैनल ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को प्रशासनिक अधिकारियों (आईएएस अधिकारियों) और पुलिस अधिकारियों (आईपीएस अधिकारियों और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों) की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसमें उनकी वर्तमान पोस्टिंग और अवधि का विवरण दिया गया है। उस विशेष पद पर उनके रहने के बारे में, “आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की उनकी वर्तमान पोस्टिंग का उल्लेख करते हुए और किसी भी चुनाव से पहले सूची तैयार करना एक नियमित काम है।एक अत्यंत वरीय अधिकारी ने बताया कि, हमने पहले ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि, जल्द ही राज्य के ढेरों आईएएस, आईपीएस और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। बहारहाल जो भी हो उक्त निर्देश के उपरांत राज्य के राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को तैयार करने की तैयारी भी शुरु कर दी है। सूत्रों की माने तो इस बार भी लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय बलों की तैनाती को लेकर जोरशोर से आवाज उठेगी। राजनीति के हलके में माना जा रहा है कि, बंगाल का यह लोकसभा चुनाव आनेवाले विधानसभा चुनाव का प्रतिबिम्ब साबित हो सकता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •