संतोष कुमार

संतोष कुमार बीजेपी (ट्रेड सेल) दक्षिण 24 परगना जिले के कन्वेनर हैं।

संतोष कुमार
बीजेपी (ट्रेड सेल) दक्षिण 24 परगना जिले के कन्वेनर हैं।

जैसा की सबको पता है, और भारत सरकार टेलीविज़न और मीडिया के द्वारा जनहित में प्रचार कर रहे है, फिर भी कुछ लोग GST के लागू होने पर डरे हुए है! GST दुनिया के लगभग 165 देशों में लागू है!
GST एक ही प्रकार का कर (Tax) जिसका दायरा उत्पादक से लेकर उपभोक्ता तक सिमित है, लेकिन GST लागू होने के पहले यानि की अब तक किसी भी उत्पादक (Manufacturing Industry) के लिए सीमा शुल्क (Customs Duty), उत्पाद शुल्क (Excise duty), बिक्री कर (Sales Tax), सेवा कर (Service Tax) इसके अतिरिक्त क़रीब 13 तरह के कर (Tax) और भी चुकाने पड़ते है, जिससे समय और पैसा दोनों ही अधिक लगता है, किन्तु GST के लागू होने पर एक ही प्रकार के कर (Tax) यानि GST (Goods and Service Tax) भुगतान करना होगा!
GST बिल को भारत के टैक्स सिस्टम में महत्व्यपूर्ण बदलाव माना जा रहा है, संविधान के १२२वा संसोधन है और आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित कर सकता है!
फ़िलहाल India में अलग अलग राज्यों में टैक्स सिस्टम अलग अलग होने के कारण एक ही उत्पादक (Manufacturer) के वश्तुओं का मूल्य विभिन्य राज्यों में अलग अलग चुकाना पड़ता है और एक ही वस्तु पर कई प्रक्रिया के दौरान कई बार टैक्स वसूल कर लिया जाता है, जिससे उसके कीमत के लगभग 30-40 प्रतिशत अतिरिक्त हमें टैक्स में चुकाना पड़ता है!
लेकिन GST लागु होने के बाद वस्तु पर केवल एक बार टैक्स लगेगा और वो भी सिर्फ MRP पर और अनुमानीत दर प्रतिशत 5,12,18,28 के अनुसार, जिससे महगाई में कमी आएगी !

Spread the love
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    11
    Shares
  •  
    11
    Shares
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •