शहीद दिवस की सभा से लौट रहा युवक बिजली के झटके से झुलसा
पैसे नहीं थे तो बैठ गया था मालगाड़ी की छत पर

रौनकर कुमार
मेदिनीपुर। तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के दिन धर्मतल्ला में आयोजित सभा में भाग लेने जाते समय एक छात्र ट्रेन से गिर गया था और उसका पैर भी कट गया था। उक्त घटना के 12 घंटे भी नहीं बिते थें कि इसी तरह की एक घटना घटी। शहीद दिवस के दिन शाम को सभा से घर लौट रहा एक और युवक भूषण महतो हाई वोल्टेज करंट के झटके से झुलस गया है और वह फिलहाल जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है।करंट के झटके से झुलसा युवक हावड़ा से खड़गपुर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि उसके पास ट्रेन के टिकट के पैसे नहीं थें इस लिये वह एक मालगाड़ी के छत पर चढ़ गया। जब मालगाड़ी ने खड़गपुर रेल यार्ड में प्रवेश किया और मालगाड़ी रुकी तभी युवक को लगा कि वह अपने गंतव्य स्थल पर आ गया है। वह युवक मालगाड़ी से उतर ही रहा था कि वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज के साथ झुलस कर निचे गिर गया।घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस ने उक्त युवक को अस्पताल ले गये। लेकिन युवक की स्थिती काफी नाजूक होने पर उसे आज मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ति कराया गया जहां उसकी स्थिती भी गंभीर बतायी जा रही है। युवक पुरुलिया का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना की चर्चा जहां जिले भर में हो रही है वहीं आरोप है कि घटना के काफी समय बितने के बाद भी उक्त युवक की खोज खबर लेने के लिये तृणमूल का कोई स्थानीय नेता भी अस्पताल या रेल पुलिस के पास नहीं आया। जबकि उक्त युवक राज्य की सीएम ममता बनर्जी व तृणमूल का अंध समर्थक बताया जा रहा है। बहरहाल तृणमूल के तमाम नेता इस जानकारी के होने से इंकार कर रहें है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •