पीएम ने ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा कर रखी परियोजनाओं की आधारशिला

रमेश राय
माउंट आबू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने राजस्थान दौरे के दौरान आबू में ब्रह्मकुमारी आश्रम भी पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा करने के अवसर का याद किया और कहा कि जब भी वह उस स्थान पर जाते हैं तो एक आध्यात्मिक भावना अंर्तमन से उभरती है। पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल के इस युग में सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक विकसित भारत का निर्माण करके, हम दुनिया के लिए ‘सर्वे भवन्‍तु सुखिनः’ के मंत्र पर खरे उतरेंगे”। “यह अमृत काल देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्य काल है। पीएम ने कहा कि, देश, स्वास्थ्य सुविधाओं के परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। निर्धन वर्गों के बीच चिकित्सा उपचार की पहुंच की भावना के विस्‍तार में आयुष्मान भारत की भूमिका पर उन्‍होंने विस्तार से जानकारी दी। पीएम ने कहा कि, वर्ष 2014 से पहले के दशक में 150 से कम मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया गया था, जबकि पिछले 9 वर्षों में सरकार ने 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है। वर्ष 2014 से पूर्व और पश्‍चात की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में हर साल एमबीबीएस के लिए लगभग 50 हजार सीटें थीं, जबकि यह संख्या आज 1 लाख से अधिक हो गई है। स्नातकोत्तर सीटों की संख्या 30 हजार से बढ़कर 65 हजार से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि “जब उद्देश्य पारदर्शी हो और समाजसेवा का भाव हो, तो संकल्प भी होते हैं और सिद्ध भी होते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •