संदीप यादव
कोलकाता। फिल्म अभिनेता वरुण धवन आने वाली अपनी आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रचार करने के लिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उक्त फिल्म की अभिनेत्री कृति सनोन भी साथ थी। महानगर के एक मानचीन होटल में उक्त फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक व अन्य भी फिल्म को लेकर मौजूद रहें। ‘भेड़िया’ को लेकर बात कर रहें वरुण धवन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उनके लिये  ‘भेड़िया’ बनना आसान नहीं था। फिल्म में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग था। उन्होंने बताया कि जिस सीन में वह इंसान से लेकर भेड़िये तक नजर आते हैं, इंसान से भेड़िया बनने के दृश्य को पहली बार करने में उन्हें 32 टेक लगे।  यह उनके लिए आसान काम नहीं था। फिल्म इसी माह 25 तारीख को रिलीज होगी। आज ही अभिनेता अपनी इस फिल्म के प्रचार के लिये भवानीपुर गये व कैब की छत पर बैठ कर कुछ देर सफर किया तो उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री कृति सनोन के साथ ट्राम में भी सफर किया। भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है। यहीं से फिल्म का असल स्वारुप शुरु होता है। यानी फिल्म वरुण (भास्कर) इच्छाधारी भेड़िये में बदल जाते है, और अपने बॉडी पर अपना कंट्रोल वह खोने लगते है। उक्त स्थिति से उबारने के लिये वरुण (भास्कर) के दोस्त उनकी मदद करते हैं। बता दे कि मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन की इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित, दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। जिसमें वरुण धवन, कृति सनोन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी का जलवा दिखेगा। वैसे फिल्मी आलोचकों की माने तो 1992 में राहुल राय की एक फिल्म जुनून आई थी। इस फिल्म में राहुल राय दिन के दौरान एक इंसान और मध्यरात्रि में एक आदमखोर बाघ में बदल जाते थे। वैसे आरोप लगते रहें थें कि जुनून फिल्म 1981 में एक हॉलीवुड फ़िल्म आई थी ‘एन अमेरिकन वेयरवुल्फ इन लंदन’ से प्रभावित बतायी जाती रही।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •