हड़ताल की धमकी से बढा़ एक रुपया किराया
टैक्सी,ट्राम के अलावा जलयान के किराये भी बढ़ेगें

कोलकाता। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण वाहन मालिक विशेष कर बस मालिकों द्वारा लगातार आन्दोंलन जारी था। ऐसे में अब आम लोगों के लिये बस में सफर करना महंगा होगा। जी हां, अब बस का किराया एक रुपये बढ़ा दिये गये है। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण बस भाड़ा बढ़ाने की मांग पर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी आखिर रंग लायी और बस का किराया बढ़ाने का राज्य सरकार द्वारा ऐलान भी कर दिया है। बस मालिकों के संगठन द्वारा हड़ताल की चेतावनी दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने बस भाड़े में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।आज राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बस मालिकों के संगठन के प्रतिनिधियों एवं राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के साथ एक बैठक की। बस मालिकों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। उसके बाद राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन कर भाड़ा बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में हर स्तर के बसों का किराया एक रुपये बढ़ेगा। टैक्सी, ट्राम के अलावा जलयान के किराये भी बढ़ेगें, लेकिन कब से यह तय नही हो सका है।राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा वाहनों के बढ़े किराये की सूची जारी होगी। ज्ञात हो कि राज्य के एक बड़े पब्लिक ट्रांसपॉर्ट बस यूनियन ने मंगलवार को ऐलान किया था कि कि ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के बाद वह महानगर कोलकाता एवं कई अन्य जिलों में किराए में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर 7 जून से हड़ताल करेंगे। जॉइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकट के महासचिव तपन बनर्जी ने चेतावनी दी थी कि ‘यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम किराए में बढ़ोतरी के लिए राज्य व्यापी हड़ताल करेंगे।’ उन्होंने दावा किया कि डीजल के दामों में इजाफे की वजह से लगभग 60 फीसदी बसों का संचालन उनके मालिकों ने बंद करा दिया है क्योंकि किराए में बढ़ोतरी ना करने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था। गौरतलब है कि ट्रकवालों की ओर से भी 18 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है। इनके अलावा टैक्सीवालों द्वारा भी किराए में बढ़ोतरी की मांग के साथ तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल के ऐलान के बाद राज्य में यातायात व्यवस्था चरमराने की आशंका बढ़ गई थी।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •