एक साल में 26 की चढ़ी सड़क हादसों में बलि

कोलकाता। पोर्ट अंचल में बेकाबू वाहनों के द्वारा खूनी खेल का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे पहले भी तारातल्ला इलाके में एक कंटेनर के धक्के से एक युवक घायल हो गया था। वहीं पोर्ट अंचल में विशेषकर कंटेनर लदे वाहनों के कारण जहां आम लोगों को घंटों सड़क जाम के कारण हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं एक साल में यहां की सड़कों पर सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में तारातल्ला रोड के नेचरपार्क के सामने बुधवार की दोपहर को तृणमूल विधायक खालिक मोल्ला व बोरों 15 के चेयरमैन रंजीत शील ने बेकाबू कंटेनर लदे वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाया और अपना गुस्सा व्याक्त किया।इन नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा पोर्ट अंचल में कंटेनर लदे वाहनों के कारण ही जाम से लेकर लोगों की सड़क हादसों में मारे जाने की घटनाएं घट रही है लेकिन वाहन के मालिकों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। इन्होंने कंटेनर लदे वाहनों के मालिकों के 72 घंटे का समय देकर चेताया है कि जाम की समस्याओं का निपटारा हो जाना चाहिए।बोरों 15 के चेयरमैन रंजीत शील ने बताया कि मात्र एक साल में यहां सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हुई है। कंटेनर के कारण ही जाम होता है और लोग बेहाली के शिकार रहते हैं। इस दौरान तृणमूल नेता हीरा गुप्ता सह अन्य तृणमूल नेता भी उक्त मुहिम में शामिल रहें।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •