गंगासागर एक्सप्रेस में आरपीएफ व सीआईबी की छापेमारी

जाकीर अली/ सोमनाथ

हावड़ा। बिहार में शराब बंदी के कारण वहां के पियक्कड़ों को अब बंगाल पर ही शराब के मामले पर भरोसा है। लेकिन बिहार के पियक्कड़ों को शराब की मिल पाती इससे पहले आरपीएफ ने सीआईबी की सहयोग से उनके शराब की हसरतों पर पानी फेर दिया। बिहार में शराब वितरण से पहले ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (‍सीआईबी) की सहयोग से व्यापक संख्या में शराब जब्त किया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बंडेल के इंसपेक्टर गुरु प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (‍सीआईबी) के सहयोग से उक्त अभियान को अंजाम दिया। बैंडल में तैनात आरपीएफ कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चला कर गंगासागर एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बोतलें जब्त की है। सुबह आरपीएफ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सुबह 5 बजे के करीब बैंडल स्टेशन पर पहुंचने वाली गंगासागर एक्सप्रेस में विदेशी शराब होने की सूचना मिली थी। पहले से तैनात आरपीएफ की टीम ने छापेमारी के लिए गंगासागर एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी। जैसे ही ट्रेन बैंडल स्टेशन पर पहुंची, उसे रोककर गुप्त सूचना के अनुसार संदिग्ध डिब्बे में टीम ने छापेमारी की जहां से 33 बोतल ब्लेंडर्स प्राईड की विदेशी शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत 28050 रुपये है। इसे दो एयर बैग में भरकर रखा गया था। काफी देर तक आरपीएफ की टीम ने जानना चाहा कि वह किसका है लेकिन किसी ने भी उसे अपना होने का दावा नहीं किया जिसके बाद इसे जब्त कर आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया है। इसे लाने वाले की तलाश तेज कर दी गई है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •