हावड़ा के एक होटल में ठहरे थे उक्त लोग

बीएसएफ की खुफिया विंग भी सतर्क

पुलिस के फेसबुक में पोस्ट आतंक परस्तों की जानकारी

कोलकाता।nayan एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में आतंकी शहादत ने बताया कि उसने गाछाग्राम के इस कॉरीडोर से और भी कई आतंकियों को सीमा पार करवाया है। इनमें नयन, सजल और उमर फारुख के अलावा भी कुछ आतंकी है।ऐसे में कोलकाता पुलिस की विशेष शाखा एसटीएफ द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है कि नयन, सजल और उमर फारुख की जानकारी देने वालों को कोलकाता पुलिस पुरुस्कार देगी। कोलकाता पुलिस के उक्त घोषणा की जानकारी पुलिस के फेसबुक में में पोस्ट की गई है। गिरफ्तार किये गये आतंकियों से पूछताछ में उक्त तीन आतंकियों के नाम का खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आतंकियों की जानकारी देने वालों की गोपनियता बरकरार रहेगी। महानगर से दबोचे गये अलकायदा के तीनों आतंकियों से पूछताछ में इस बात का पर्दाफाश हुआ है कि शमशाद व रियाज तीन फरार चल रहे आतंकियों नयन, सजल और फारुख के साथ हावड़ा स्टेशन के ठीक पास स्थित शिवम होटल में ठहरे थे। उक्त होटल में छापामारी व जांच के बाद ही एसटीएफ को होटल के रजिस्टर से उमर फारुख के बारे में जानकारी मिली। हावड़ा के इस होटल से एसटीएफ को अलकायदा के तीसरे फरार आतंकी उमर फारुख उर्फ माही के बारे में जानकारी मिली है। उसके पास पश्चिम बंगाल का आधार कार्ड है। उसने मोहम्मद अफताब खान के नाम से आधार कार्ड बनवा रखा है। saljalउसी के आधार पर वह भी शिवम होटल में ठहरा था।आतंकियो ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले(पश्चिम बंगाल) के बशीरहाट स्थित गाछाग्राम से लगी बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसे थे।यह वही इलाका है जहां से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गायों की तस्करी होती है। आतंकियों को भी सीमा पार करवाने के लिए इसी कॉरीडोर का इस्तेमाल किया जाता है। पांच-पांच हजार रुपये दलालों को देकर इन आतंकियों को सीमा पार करवाया गया था। इसमें सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की भी मिलीभगत सामने आई है। बशीरहाट के रास्ते आतंकियों के सीमा पार होने की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ की खुफिया टीम भी जांच में जुट गई है। लालबाजार पुलिस मुख्यालय पहुंचकर गिरफ्तार किए गए आतंकियों, विशेषकर शहादत हुसैन से पूछताछ की गई। सीमा पार करवाने वाले दलालों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की तैयारी की जा रही है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •