जाते जाते सीसीटीवी भी ले गये लुटेरे

कोलकाता/रानीगंज। एक बार फिर बदमाशों ने एक बैंक को अपना शिकार बनाया और लूट को अंजाम दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के एन एस बी रोड स्थित केनरा बैंक से हथियारबंद लुटेरों ने शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिये. यही नहीं अपराधियों ने शाखा प्रबंधक संदीप कुमार के साथ मारपीट भी की. काफी देर तक लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में लुटेरों ने अन्‍य बैंककर्मियों के साथ भी मारपीट की. शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि दिन के दोपहर करीब एक बजे छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक परिसर में दाखिल हुए. सभी अपराधी अपनी पीठ पर बैग लटकाये हुए थे. परिसर में दाखिल होते ही अपराधियों ने उनको (शाखा प्रबंधक) अपने कब्‍जे में ले लिया और उनके सिर पर रिवाल्‍वर के बट से हमला किया. प्रबंधक के अनुसार अपराधियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनसे वाल्‍ट की चाभी ले ली. चाभी से वाल्‍ट खोलने के बाद दो लुटेरे बैगों मे रुपये भरने लगे और बाकी ने सभी कर्मियों को बंदूक के निशाने पर रखा. प्रबंधक के अनुसार करीब 24 लाख रुपये की लूट हुई है. लूट की घटना के बाद अपराधियों ने दो बैंक कर्मी मनोज कुमार और फरीद सहित बैंक में मौजूद तीन ग्राहकों को वाल्‍ट रूम में बंद कर दिया. अपराधियों के भागने के बाद अंदर बंद लोग कांच तोड़कर बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली अन्‍य पुलिस अधिकारियों के साथ बैंक पहुंचे और छानबीन में जुट गये. अपराधी शाखा प्रबंधक, सभी कर्मचारी और तीन ग्राहकों का मोबाइल भी छीनकर ले गये. साथ ही अपराधी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, कैमरा और डीवीआर भी ले गये.
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •