टूट गया विराट का ‘विराट’ सपना

बेंगलुरु।  कहावत है कि जो जिता वहीं सिकंदर। आईपीएल इस सीजन का सिकंदर सनराइजर्स हैदराबाद बन गया। ऐसे में करिश्माई बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल का चैंपियन बनाने का विराट सपना एक बार फिर टूट गया।  सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु की तूफानी शुरुआत के बावजूद गजब की वापसी करते हुये रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ रन की रोमांचक जीत के साथ इतिहास रचते हुये आईपीएल-9 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। क्रिस गेल (76) और विराट (54) ने हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन के स्कोर का तूफानी अंदाज में पीछा करते हुये पहले विकेट के लिये 114 रन की जबर्दस्त ओपनिंग साझेदारी कर डाली लेकिन इस साझेदारी के टूटने और विराट के 13वें ओवर में आउट होने के बाद बेंगलुरु की उम्मीदें धीरे-धीरे धूमिल होती चली गयीं। रही-सही कसर एबी डीविलियर्स मात्र पांच रन पर आउट होने ने पूरी कर दीं। बेंगलुरु ने लक्ष्य तक पहुंचने की तमाम कोशिश की लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों खासतौर पर बेन कटिंग ने सटीक प्रदर्शन करते हुये आईपीएल-9 का खिताब हैदराबाद की झोली में डाल दिया। बेंगलुरु की टीम सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की पारी की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल-9 का नया चैंपियन बनने की खुशी में जश्न मनाने लगे। फाइनल हर लिहाज से खिताबी मुकाबले जैसा रहा और इसमें ऐसा नाटकीय उतार चढ़ाव भरा रोमांच देखने को मिला कि स्टेडियम में बैठे 35 हजार दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाते रह गये। खैर जो भीहो लेकिन सनराइजर्स के समर्थोकों को देशभर में खुशियां मनाते हुए देखा गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •