तोड़फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया
उम्मीदवार को बदलने की मांग

कोलकाता। सिर मुंडते ही ओले पड़े, जी हां, राज्य में भगवा शिविर के लिये जैसे ही लोकसभा के 28 उम्मीदवारों के नामों का तालिका जारी की गई कई जगहों पर विरोध का दौर शुरु हो गया। आज दक्षिण चौबीस परगना जिले के मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के कुल्पी विधानसभा के बीजेपी पार्टी ऑफ़िस मे सैंकड़ों बीजेपी कर्मी समर्थकों ने मथुरापुर लोकसभा के चयनित प्रार्थी श्यामा प्रसाद हल्दर के खिलाप हंगामा खड़ा किया वो तोड़फोड़ की। बीजेपी कर्मी समर्थकों ने आरोप लगाया कि दक्षिण 24 परगना जिला के अध्यक्ष अभिजित दास ने तृणमूल से सांठगांठ है। ऐसे में श्यामा प्रसाद हल्दर जो तृणमूल के स्पाई है उनको तृणमूल के मिलीभगत से प्रार्थी बनाया गया है। इसीलिये बीजेपी जिला के सभी कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद हल्दर के विरोध की शुरुयात कुल्पी विधानसभा से किया और अगर प्रार्थी का बदलाव नही किया गया तो जिला ऑफ़िस और राज्य ऑफ़िस में घेराव धरना किया जायेगा । हमारी मांग है की प्रार्थी किसी को भी बनाये किन्तु तृणमूल के लोग को प्रार्थी नही बनाये। इधर डायमण्ड हार्बर केन्द्र के प्रार्थी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यहां भी पार्टी में ही असंतोष देका जा रहा है। मांग की जा रही है कि किसी नये व जुझारु को ही यहां से टीकट दिया जाये। ज्ञात हो कि उक्त केन्द्र से जिला अध्यक्ष अभिजित दास दो बार भाजपा की टीकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। देखना है कि आगे पार्टी का रुख क्या होता है।

Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •