व्यवस्था पर उठाया सवाल

जाकिर अली
हुगली। अवैध फायर आर्म्स एवं करोड़ों रुपए की नगदी रखने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे जयप्रकाश दास को कैसे 24 घंटे में ही जमानत मिल गई इसके खिलाफ आज आज जहां भाजपा सड़क पर उतरी तो वही हुगली से भाजपा की प्रार्थी लाकेट चटर्जी व जिला भाजपा अध्यक्ष सुबीर नाग ने सैंकड़ों पार्टी समर्थक व कर्मियो के साथ चुंचुड़ा थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। सुबीर नाग ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह अजीब राज्य है जहां अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे जयप्रकाश दास को जमानत मिल जाती है। आखिर आर्मस एक्ट में कैसे इतना जल्द जमानत मिला। आरोप है कि अवैध फायर आर्म्स एवं करोड़ों रुपए की नगदी रखने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे जयप्रकाश दास को चुंचुड़ा अदालत ने गुरुवार को सशर्त जमानत दे दिया था। उल्लेखनीय है कि बुधवार दिनभर चुंचुड़ा मोगरा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप दास के घर पर आयकर विभाग के 11 अधिकारियों ने छापेमारी की थी और वहां से दो विदेशी आग्नेयास्त्र और करोड़ों रुपए की नगदी बरामद की थी। इस मामले में दिलीप दास के बेटे जयप्रकाश को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।आई. पी. सी. की 27 नंबर धारा और अवैध फायर आर्म्स रखने का मामला आयकर विभाग ने तृणमूल नेता के बेटे के खिलाफ दर्ज किया गया था।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •