कहा, आज भी आदिवासी उपेक्षा के शिकार है

हुगली। जिले के चुंचुड़ा में आज सैंकडो़ं आदिवासियों ने सड़क को अचानक ही जाम कर दिया व आलू व प्याज सड़क पर फेंक कर पथावरोध करने लग व उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आदिवासी अधिकार व विकास मंच और सारा भारत कृषि व ग्रामीण मजूर समिति द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में आज भी आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है और वह लोग उपेक्षा के शिकार हैं। आदिवासियों ने आरोप लगाया कि उनके मेहनत का पारितोषिक नहीं मिल रहा है और आज भी आलू व प्याज का उचित दर उन्हें नहीं मिल रहा है । आलू की खेती करने वाले किसान बदहाल है लेकिन राज्य सरकार उनके तरफ ध्यान नहीं दे रही है। यहीं नहीं आदिवासियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिये लिफलेट के तौर पर एक खुला चिट्ठी भी प्रसारित किया।
Attachments area
Spread the love
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    21
    Shares
  •  
    21
    Shares
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •