कहा, बड़ा अपराधी भी खुद को निर्दोष बताता है

कोलकाता। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की परेशानी का समापन होता फिलहाल नहीं दिख रहा है। शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हसीन जहां ने अपनी बात रखी। हसीन जहां ने कहा, ‘अगर शमी रिश्ते सुधारने की कोशिश करते हैं, तो मैं इस बारे में सोचूंगी। लेकिन मैं अपनी तरफ से सुलह की बात पर आऊं, तो मैं गुनहगार साबित हो जाऊंगी। फिर लगेगा कि उन्होंने शमी पर जो इल्जाम लगाए हैं, वो गलत थे।’ शमी के आरोपों पर हसीन ने कहा कि शमी ने किसी बात का ठीक से जवाब नहीं दिया। वह सभी तथ्य पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं। हसीन जहां ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही सच सामने आएगा। हसीन जहां ने यह भी दोहराया कि उन्होंने मीडिया के सामने जो सबूत पेश किए हैं। उनपर शमी ने जो भी जवाब दिए हैं वे सभी गोल मोल हैं। होली की तस्वीरों और साथ में इंटरव्यू के सवाल पर हसीन ने कहा, ‘शमी उस वक्त डरा हुआ था क्योंकि उसका मोबाइल मुझे मिल गया था। गाड़ी से फोन गायब होने पर शमी डरा हुआ था इसलिए वह मुझसे अच्छा व्यवहार कर रहा था। जब मुझे सबूत मिलने के बाद मैंने उससे सवाल किए, तो उसने ठीक से बात नहीं की।’ हसीन ने कहा, ‘मैंने 4 दिन तक शमी को समझाने की बहुत कोशिश की। मैंने उससे उसकी गलती मनवाने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई कोशिश नहीं की गई। इसके बाद हालात हद पार कर चुके थे।’ हसीन ने आगे कहा, ‘अगर वह मोबाइल मेरे हाथ नहीं लगा होता, तो वह आज यूपी में होता और मुझे तलाक का नोटिस भेज चुका होता।’ हसीन ने कहा कि शमी उन्हें तलाक देने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह भावुक भी नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘गलती उसने की लेकिन मैंने हमेशा घर बचाने की कोशिश की।’हसीन ने मीडिया से गुजारिश की कि वह भी मामले की जांच कर सकते हैं। उनके पास अधिकार है, ताकत है। वहीं शमी के खुद को निर्दोष बताने पर कहा, ‘बड़ा क्रिमिलनल भी अपने आप को दोष मुक्त बताता है।’ शमी की तरफ से सुलह की बात पर हसीन ने कहा, ‘सुलह की बात मैं नहीं जानती। सुलह कैसे होगी मैं नहीं जानती। लड़ाई काफी दूर जा चुकी है।’ साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी तरफ से सुलह की बात नहीं की गई है। शमी को जो कुछ कहना है वह उनके ऐ़़डवोकेट के जरिए बात करें। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचेंगी।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •