सिउड़ी में भाजपा प्रार्थी की रैली में गोली बारी व बम से हमला
गोली लगने से घटना स्थल पर ही एक की मौत
दो बीजेपी कर्मी फायरिंग में गंभीर तौर पर घायल
बजबज, कैनिंग, पूर्व वर्दवान, घटाल, डायमण्ड हार्बर में संघर्ष
कांग्रेस विधायक को बांस से पीटा

फिरोज आलम/जाकीर अली
कोलकाता।नामांकन के दौरान एक भाजपा कर्मी की हत्या की घटना व राज्य भर में आज हुए खून खराबा व संघर्ष को देखकर लगता है कि जब चुनाव से पहले की झलक इतनी खौंफनाक है तो मतदान के दौरान क्या हो सकता है, इसकी कल्पना से ही रोंगटे खड़े हो सकते है। जी हां, काफी दांवपेच व मशक्कत के बाद राज्य में दूसरी बार नामांकन के दौरान एक भाजपा कर्मी की हत्या कर दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना बीरभूम जिले के सिउड़ी एक नम्बर ब्लॉक के काणिध्य ग्राम में घटी।जैसे ही आज भाजपा कार्मी और समर्थक रैली निकालकर सिउड़ी एक नम्बर ब्लॉक ऑफिस में नामांकन जमा करने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान काणिध्य ग्राम के पास सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने रैली पर हमला कर दिया गया। उन्होंने इस दौरान बम व गोलियां चलायीं। जिसमें तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गोली लग गई। जिसमें शेख बिलावल ऊर्फ दिलदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबिक श्याम सुंदर गोड़ाई और एक अन्य घायल हो गए। उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बमबाजी के दौरान इलाके की कुछ दुकानों और घरों को भी क्षति पहुंची है। भाजपा नेता सुरजीत घोष ने बताया कि हम लोग अपने कार्य़कर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन जमा करने जा रहे थे, इसी दौरान सत्ता दल की ओर से हम पर गोलियां चलाई गईं और गोली लगने से बिलावल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बम और गोलियों से इलाका दहल उठा। ऐसा लगा की हमलावर आज खून की होली पर उतारु हों गये है। काफी लोग घातक हथियारों के अलावा हाथों में ईंट व डण्डे लेकर खुले आम रास्ते पर उतर आये और इनके कारण आतंक फैला व राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। दुकान पाट भी अपने बंद हो गये। इधर घटना के बाद से इलाके में तनाव पसर गया है। पुलिस व रैफ के जवान गश्त लगा रहे थें। इधर नामांकन को लेकर दक्षिण चौबीस परगना जिले का डायमण्ड हार्बर में भी बम व गोलियां चली जिसके कारण तनाव फैल गया। घटना के किलाफ भाजपा समर्थकों व कर्मियों ने आमतला, फलता व बखराहाट में पथावरोध किया। बजबज, कैनिंग, पूर्व वर्दवान, घटाल सोनाकाली सहित राज्य के तमाम जगहों पर भाजपा प्रार्थी व समर्थकों पर हमले व नामांकन में बाधा पहुंचाने से कर गोलीबारी व बमबाजी की घटनाएं समान आई है। प्राय जगहों से आरोप लगे हैं कि सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने हमले किये और नामांकन करने में विरोधियों को बाधा पहुंचाया। वहीं मालबाजार बीडिओ कार्यालय के पास आज पंचायत चुनाव के लिये नामांकन को लेकर भाजपा व तृणमूल समर्थकों व कर्मियों के बीच व्यपाक पुलिस के सामने ही जमाकर संघर्ष की घटना घटी। स्थिति को काबू में लाने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जबकि मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में नामांकन के दौरान ही कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती पर बांस से अचानक हमला कर उन्हें पीटा गया। विधायक मनोज चक्रवर्ती का इलाज अस्पताल में चल रहा है । इस घटना के बाद से तनाव फैल गया।

Spread the love
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    10
    Shares
  •  
    10
    Shares
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •