कई राज्यों की खाक छानने के बाद मिली सफलता
स्वंयसेवी युवकों ने ‘रेस्क्यु लाडली’ अपरेशन को दिया अंजाम

‘रेस्क्यु लाडली’ अपरेशन को अंजाम देने वाली टीम.

जगदीश यादव
कोलकाता। देश भर में कथित लव जेहाद का मामले बड़े तेजी के साथ मीडिया की खुराक बन रहे हैं। इसी क्रम में कुछ स्वंयसेवी युवकों की मदद से इस राज्य के हुगली जिले की बांसबेड़िया की निवासी एक युवती को कथित लव जेहाद के षडयंत्र से मुक्त कराया गया। पुलिस, पीड़िता के परिजन व सूत्रों ने आज बताया कि पोर्ट अंचल के इकबालपुर अंचल के एक गेस्ट हाउस से कुछ स्वंयसेवी युवकों ने ‘रेस्क्यु लाडली’ अपरेशन को अंजाम देते हुए पीड़िता पूजा कुर्मी (22) को पुलिस की मदद से मुक्त कराया। पुलिस, पीड़िता के परिजन व सूत्रों व रेस्क्यु लाडली अपरेशन के मुखिया कुंवर सुरज सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त युवती को बहला फुसला कर इसी माह की 5 तारीख को एक युवक मो. मोहसीन ले गया। मामले की शिकायत हुगली जिले के मोगरा थाने में दर्ज करायी गई लेकिन आरोप है कि मामले पर पुलिस का रवैया लचर रहा। इसी माह की 7 तारीख को उक्त युवती ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह लव जेहाद की चक्कर में बूरी तरह से फंस गई है और उसे बचाया जाये। युवती ने बताया था कि उसे उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में रखा गया है। स्थानीय पुलिस ने जब यूपी पुलिस की मदद से मो. मोहसीन के चाचा के घर में छापे मारे तो वहां से युवती के कपड़े मिले और इसी क्रम में मोहसीन के चाचा, चाची व पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन युवती नहीं मिली। युवती का फिर फोन आया की उसे बिहार के बैशाली जिले के अमुक स्थान पर रखा गया है लेकिन युवती वहां भी नहीं मिली। लेकिन पिर पता चला की युवती को पोर्ट के वाटगंज के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। लेकिन पीडिता यहां भी नहीं मिली। बरन पीड़िता को कुछ स्वंयसेवी युवकों ने ‘रेस्क्यु लाडली’ अपरेशन को अंजाम देते हुए समान नाम वाले इकबालपुर के एक गेस्ट हाउस से बरामद तो कर लिया लेकिन आरोपी मोहसीन हाथ नहीं लग सका।

Spread the love
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    11
    Shares
  •  
    11
    Shares
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •