सरकारी मेडिकल टीम इलाके में मुस्तैद

कोलकाता। शादी में जमकर दावत उड़ाना लोगों को मंहगा सी साबित हुआ और उक्त भोज के खाने से कम से कम 150 लोग बीमार हों गये हैं। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली ब्लॉक के पांजुल ग्राम पंचायत के खारुन इलाके की है। जहां उक्त सैकडो लोग शादी की दावत का मजा लिया था और अब बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से पता चला है कि बीमारों में करीब 35 लोगों का हिली ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। जबकि एक सौ से ज्यादा लोगों को का प्राथमिक इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया है। सरकार द्वारा इलाके में मेडिकल टीम लोगों का इलाज कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को पांजुल ग्राम पंचायत के खारुन इलाके में एक विवाह समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें कम से कम दो सौ बराती शामिल हुए थें। जबकि कुल तीन सौ लोगों को विवाह में बुलाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाह का भोज काने के बाद से ही लोग अस्वस्थ्य होने लगें। पहले बीमार लोगों को ओआरएस दिया गया लेकिन इससे स्थिति को सम्भाला नहीं गया तो हड़कंपा मचा और फिर स्वास्थ्थ्य विबाग को घटना की खबर देने पर मेडिकल की टीम आई और लोगों का इलाज भी शुरु हुआ।  मामले पर बात करने पर जिला स्वास्थ्थ्य विभाग का मानना है कि खाने में विषक्रिया होने के कारण ही उक्त स्थिति का सामना करना पडा़ा है। हिली ब्लॉक के बीडीओ संजय सुब्बा ने बताया कि वह खुद इलाके में गये थें और स्थिति का जायजा लिया। मेडिकल की टीम वहां सक्रिय है और स्थिति पर नजर रखा जा रहा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •