मालिक के खिलाफ गैर इरादतन मौत का मामला

जहरीली गैस से मौत होने का संदेह

कोलकाता। पुराने एक कुआ की सफाई कर रहें तीन क्षमिकों की मौत हो गयी। उक्त घटना दक्षिण चौबीस परगना जिले के बिष्णुपुर स्थित रसपूंज के नयाबाद की है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत श्रिमकों की शिनाख्त स्वपन बोस, नवाब अली व नूर शेख है। सभी मृतकों की उम्र तीस से चालीस वर्ष की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां श्रमिक लगभग 20 साल पुराने मनोरंजन नस्कर के कुएं की सफाई के लिये आये थें। बताया जा रहा है कि पहले कुएं की सफाई के लिये एक श्रमिक कुएं में उतरा काफी समय तक जब उक्त श्रमिक कुएं से नहीं निकला तो अन्य दोनों श्रमिक कुएं में उतरे और वह लोग भी कुएं से निकल नहीं सके । पुलिस को जब घटना की खबर मिली तो पुलिस ने दमकल को घटना की सूचना दी। दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद उक्त तीनों श्रमिकों का शव कुएं से निकाला। माना जा रहा है कि शायद कुएं में जहरीली गैस के कारण ही दम घुंटने से ही तीनों श्रमिकों की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों श्रमिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं कुएं के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन मौत का मामला दर्ज किया गया है। खैर जो भी हो लेकिन राज्य में इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी जब कुंए की सफाई कर रहें श्रमिकों की मौत हो गयी थी। सभी मृत श्रमिक मोगरा के निवासी थें।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •