बाबूघाट में नदी के किनारे पड़ी थी लाश
मृतका के परिजन हत्या के दावे पर अड़े

कोलकाता। झारखण्ड से कोलकाता एयर होस्टेस बनने के सपने को पूरा करने माहनगर कोलकाता आयी युवती सुष्मिता राय (20) का शव मिला है। नार्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने 18 दिसम्बर को बाबूघाट में गंगा नदी के किनारे से एक युवती का शव बरामद किया था। मार्ग में उक्त युवती की शिनाख्त सुष्मिता राय के रुप में हुई। मृतका के कपड़े, जूते, व एक हाथ में कटे के निशान को देखकर मृतका के माता-पिता व भाई ने शव की पहंचान सुष्मिता राय के तौर पर की। पुलिस इस मामले में तीन लोगों से हिरासत में पूछताछ कर रही है। झारखंड के घाटशिला के गोपालपुर की रहनेवाली सुष्मिता राय दक्षिण कोलकाता में एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के लिए, कोलकाता के कालीघाट इलाके में पीजी में रह रही थी। जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर की रात वह कमरे में काफी रो रही थी और घर लौटने के लिए उसने बैग भी पैक कर लिया था। इसी बीच किसी का कॉल आने पर वह बात करते हुए बैग को वैसा ही छोड़कर कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। अगले दिन पीजी के कर्मियों ने सुष्मिता के भाई को इसकी खबर दी।उसके भाई ने कोलकाता आकर बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट कालीघाट थाने में दी,लेकिन काफी तलाशी के बावजूद उसका पता नहीं लग रहा था कि रहस्यमयी तौर पर वह कहां लापता हो गई है। इसी बीच, कोई सुराग मिलने पर पिता जौहर रॉय ने 18 दिसंबर को छह लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराया। उनका आरोप है कि सुष्मिता किसी साजिश की शिकार हुई है और उनकी बेटी की हत्या की गयी है। कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विशाल गर्ग का कहना है कि “फोन पर वह जिससे बातें करते हुए कमरे से निकल गई थी, उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया, लेकिन वह बंद है। सुष्मिता की रुममेट से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •