वारदात के आरोप में दो गिरफ्तार
घटना से इलाके में दहशत

कोलकाता। एक बार फिर इंटाली में दो गुटों में खूनी संघर्ष के दौरान जहां इलाके के लोगों में आतंक फैल गया वहीं इस खूनी संघर्ष में एक व्याक्ति इंद्रजीत उर्फ छोटू राय को गोली लगी है। जबकि बम व गोली बारी में दोनों गुटो के कई लोगों के घायल होने की खबर है। उक्त घटना के बाद आज इलाके में तनाव पसरा रहा वहीं इलाके में पुलिस को गस्त लगाते हुए देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अचानक ही इलाका बम व गोलियों के आवाज से दहल उठा। दो गुटों के लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन होकर सड़क पर उतर आये और दोनों ओर से पटवारी रोड में बम व गोली चलने लगी। लोगों ने बताया कि घटना कोे दौरान छोटू इलाके के एक क्लब के पास दोस्तों के साथ अलाव जलाकर बात कर रहा था कि गोलियां चलने लगी। इलाके में भगदड़ मच गई । बताया जा रहा है इलाके में नेटू व बापी गुट के बीच ही उक्त घटना घटी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में दखल को लेकर ही उक्त घटना घटी है। वहीं घगोली लगने से घायल छोटू की किसी से रंजीश थी कि नहीं इस बात की जांच भी पुलिस कर रही है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने गोलबारी की घटना में इलाके से दो लोगों सुखेन दास व तापस नस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात के मुख्य आरोपियों नेटा व बापी की पुलिस तलाश कर रही है । वह लोग फरार बताये जा रहें हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी प्रमोटिंग को लेकर यहां इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में छोटू की स्थिती नाजूक है। वह इलाके में चाय बेचता है। ज्ञात रहे कि गुजरे साल 17 जुलाई को भी इंटाली इलाके के सीलपाड़ा लेन में स्थित भगवान कॉलोनी में अवैध रूप से बसे बस्ती को हटाने के दौरान दो गुटों में झड़प को लेकर इलाके में गोली बारी हुई थी। इसी को लेकर युवकों के दो गुट आपस में उलझ पड़े थे और मामला इतना बढ़ा कि दोनों गुट एक दूसरे पर पथराव करने लगे थें। इलाके के लोगों का कहना है कि इस दौरान दोनों गुट एक दूसरे पर तकरीबन पांच राउंड फायरिंग की गयी थी।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •