कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज व देश के किवदंती फुबालर गोष्ठ पाल को याद किया तो महानगर कोलकाता के मैदान इलाके में मैदान वेलफेयर स्पोर्टस एसोसिएशऩ के द्वारा किवदंती फुबालर गोष्ठ पाल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वेलफेयर स्पोर्टस एसोसिएशऩ के अध्यक्ष स्वपन बन्रजी (बाबून) व सचिव बैद्यनाथ दास (संटू) ने बताया कि इस अवसर पर इस किवदंती फुबालर को बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, विधायक सुजीत बोस व हावड़ा नगर निगम के मेयर रथीन चक्रवर्ती ने फुबालर गोष्ठ पाल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष निरंजनशु पाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
ज्ञात रहे कि किवदंती फुबालर गोष्ठ बिहारी पाल का जन्म 20 अगस्त 1896 में हुआ था और देहांत 8 अप्रैल 1976 में। वह भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे। उनका जन्म बंगाल प्रेसिडेन्सी के फ़रिदाबाद जिले के भोजेश्वर (वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित) में हुआ। वह बचपन में ही कोलकाता आ गये और जीवन भर कोलकाता में ही रहे। भारत सरकार ने 1962 में उन्हें खेलों के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मनित किया।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •