रुपये गिनने के लिये किया जा रहा है 8 मशीनों का इस्तेमाल
मैकलियोड स्ट्रीट, न्यूटाउन, मोमिनपुर 6 जगहों पर ईडी के छापे

जगदीश यादव
कोलकाता। कोलकाता पोर्ट से अभी 200 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामदगी के कुछ ही घंटे बिते थे कि कोलकाता पोर्ट अंचल फिर सुर्खियों में आ गया है। साफ कहें तो मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच अंचल में एक ट्रांसपोर्टेर के घर से नोटों का पहाड़ मिला है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच में एक ट्रांसपोर्टेर निसार खान के घर से भारी मात्रा में धन बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह निसार के दो मंजिला मकान के बिस्तर के फर्श से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 के नोटों के ढेरों बंडल मिले। 2000 रुपये के नोट का के बंडल मिले। खबर लिखे जाने तक ईडी रकम गिनने की 8 मशीन से रुपये गिनवा रही थी। आठ ट्रंकों में उक्त रुपये को भर कर वाहन के जरिये भेजा जा रहा था। खबर के लिखे जाने तक ईडी 17.32 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी थी। जबकि मिले रुपयों की गिनती जारी थी। प्राथमिक जांच में ईडी ने बताया है कि उक्त रुपये निसार अहमद खान के बेटे आमिर खान मोबाइल गेमिंग ऐप ‘ई-नगेट्स’ के माध्यम से धोखाधड़ी कर जमा किया है। उक्त मामले में 2021 में भी पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायक की जा चुकी थी। लेकिन मामला ढांक के तीन पात ही रहा। कार्रवाई से पहले ईडी ने निसार खान के घर के सामने केन्द्रीय बल के जवानों को तैनात कर दिया और तब फिर कार्रवाई को अंजाम दिया।उल्लेखनीय है कि, ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोलकाता में कुल 6 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने पार्क स्ट्रीट के पास मैकलियोड स्ट्रीट के साथ-साथ न्यूटाउन, मोमिनपुर में पोर्ट क्षेत्र और मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच के शाही अस्तबल इलाके में सह 6 जगहों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के बाद मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच में ट्रांसपोर्टर के घर से काफी रुपये मिले। स्थानीय लोगों व सूत्रों ने बताया कि इस दौरान ईडी के अधिकारी निसार के घर में घुस गए। केंद्रीय बलों के सामने निसार के घर पर एक और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक व्यापारी या उसके परिजानों ने उस पैसे के स्रोत के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। सूत्रों का दावा है कि वह उस पैसे से जुड़े कोई वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में ट्रांसपोर्टर से पूछताछ की जा रही है। उक्त मामले में ईडी निसार के एक करीबी प्रभावसाली व्यक्ति से भी पूछताछ कर सकती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •