कोलकाता। अन्य जगहों की तरह कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब सभी महिला शौचालयों में सेनेटरी पैड के लिए वेंडिंग मशीन लगा दी गई है। इससे महिलाओं को हवाईअड्डे पर सेनेटरी पैड आसानी से मिल जाएगा। हवाई अड्डे में 22 सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की गई हैं। एयरपोर्ट निदेशक अतुल दिक्षीत ने बताया कि “महिलाओं के शौचालय में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। यह टर्मिनल बिल्डिंग के आवा जाही स्थलों के पास ही है।” स्वच्छता के लिए नैपकिन वितरण मशीन उपलब्ध कराई गई है। यह एएआई की एक अच्छी पहल है और इससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। हाल ही में रिलीज अक्षय कुमार की मूवी पैडमैन के बाद महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए इसके प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। इस कड़ी में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी हवाईअड्डों पर स्थित महिला शौचालय में सेनेटरी पैड के लिए वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। मशीन में महिला यात्री या हवाई अड्डे पर कार्यरत महिला स्टाफ पांच रुपये का सिक्का डालेंगी। इसके बाद सेनेटरी पैड बाहर निकल जाएगा।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •