कर्मी ने की बदतमीजी 

कोलकाता। पुराने नोटों के रद्दीकरण की प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है। नोट बैन के बाद लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है. बैंक से लेकर एटीएम में लोगों की लंबी लाइन अब तो आम बात हो गई है, लेकिन इस बीच आपके प्रॉबल्म तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आपको नोट के बदले अपमान सहना पड़े. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक बैंक में नोट बदलने गई ट्रांसजेंडर को अपमान का सामना करना पड़ा. ट्रांसजेंडर के मुताबिक जब वह अपने काम से पैसे बदलने बैंक गई तो वहां के सिक्योरिटी वालों ने धक्का मुक्की की. बात ज्यादा तब बढ़ गई जब इस बात की शिकायत करने वह बैंक मेनेजर के पास पहुंची को उसे अंदर जाने नहीं दिया और बैंक का गेट बंद कर दिया गया. ट्रांसजेंडर रंजीता ने आरोप लगाया है कि बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ अभद्रता की और उसे बैंक परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। कोलकाता में यह घटना तब घटी तब ट्रांसजेंडर रंजीता बैंक मैनेजर से जानकारी लेने के लिए लाइन में लगी थी। रंजीता ने बताया कि बैंक के सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ धक्काि-मुक्की  की। जब उन्होंंने इस बात की शिकायत बैंक मैनेजर से करनी चाही तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हेंी बैंक में अंदर घुसने से रोक दिया। रंजिता ने बताया कि इस घटना के बाद बैंक मैनेजर ने उनका साथ दिया। रंजीता ने उस सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और अब वो लिखित में माफी चाहती हैं’।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •