घटना में दो युवक बूरी तरह से घायल

बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार

कोलकाता। मुंबई आतंकी हमले को आज पूरे 9 साल हो गए हैं और इसी 26/11 के दिन महानगर कोलकाता में एक धमाके के बाद दहशत फैल गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह को बौउबाजार इलाके में एक कार में धमाके के बाद आस पास के लोगों में जहां भगदड़ मच गई वहीं लोगों में इस घटना से आतंक व्याप्त रहा। पुलिस प्राथमिक जांच की बात कह कर कह रही है कि धमाका नीले रंग की एक हुण्डई कार में चलंत अवस्था में हुई। गाड़ी में गुब्बारे में गैस भरने वाली सिलेण्डर रखा हुआ था औऱ उक्त सिलेण्डर में ही धमाका हुआ। उक्त कार मेट्रो चैनल से से होते हुए मो. अली पार्क की ओर बढ़ रही थी कि सेंट्रल मेट्रो के करीब बौउबाजार इलाके में धमाका हुआ। एक कार्यक्रम के लिये सिलेण्डर ले जाया जा रहा था। सिलेण्डर कार के पीछे की सीट पर रखा गया था। धमाका के कारण कार में बैठे दो युवक भी बूरी तरह से घयल हुए हैं वही कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना स्थल पर कुछ लोगों ने बताया कि धमाका काफी तेज था और हमलोग किसी अंजानी आशंका से डर गये। क्षण भर के लिये लगा कि कोई आतंकी हमला हुआ है। इस घटना के बाद आसपास के इलाको में तरह तरह की बातो का दौर भी शुरु हो गया। ज्ञात हो कि बौउबाजार में 16 मार्च, 1993 को एक विस्फोट में 69 लोगों की मौत हो गई थी। लोग आज भी इस धमाके की घटना को नहीं भूले हैं। इस घटना के अन्यतम आरोपियों में एक सट्टा डॉन रशीद खान आज भी जेल में है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •