मात्र 36 घंटे में दो जिलों में 11 लोगों की मौत

रौनक कुमार
पूर्व मेदिनीपुर। मालदा जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की घटना के अभी 36 घंटे भी नही बिते थें कि फिर सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।यानी मात्र 36 घंटे में दो जिलों में 11 लोगों की मौत हो गई। पूर्व मेदिनीपुर के 116 बी राष्ट्रीय राजमार्ग के कांथी मारिसदा में आज सुबह एक यात्रियो से लदी बस और पर्यटकों की कार के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मुर्शिदाबाद के कांथी इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम मृतकों में कांदी ब्लाक के कृषि कर्माध्यक्ष हैदर अली, पुरन्द्रपुर पंचायस सभापति समरनाथ घोष, पंचायत सदस्य देवसागर घोष, कांदी ब्लाक के लोक निर्माण मामले के कर्माध्यक्ष कलाम हाजी, पुरन्द्रपुर पंचायत के तृणमूल नेता असीत दास व वाहन चालद प्रदीप दास है। मृतकों में सभी पांच लोग पंचायत समिति के तृणमूल निर्वाचित सदस्य बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह छह बजे के करीब दीघागामी उस कार के साथ दूसरी ओर से आ रही हावड़ागामी एक यात्री वाही बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। गाड़ी ने नियंत्रण खोते हुए बस में टक्कर मार दी। जिस कारण गाड़ी चालक सहित पांच की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मारिशदा और लोकल बोर्ड के बीच खाली स्थान पर घटी। घटना में गाड़ी सवार चार लोगों की मौत हो गई। आहत असित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जहां उसने दम तोड़ दिया। मामूली घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना के काफी देर तक यातायात बाधित रहा। खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटवाया। इसके बाद फिर से यातायात शुरू हुआ।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •