20 छात्राएं डर कर हुई बीमार

कोलकाता। Arressted Ojhaस्कूल के शौचालय में कथित भूत का राज आखिर खुल गया ।  यह अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक ओझा दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ओझा दंपत्ति का नाम शिखा बाग और शीतल बाग है। बाग दंपत्ति को वासुदेवपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।राज्य के बाँकुड़ा जिले के कोतुलपुर अंतर्गत मिर्जापुर हाईस्कूल में यह अफवाह फैली हुई थी कि स्कूल के शौचालय में भूत है ! इस अफवाह के कारण पिछले कई दिनों से स्कूल के शौचालय जाने वाली छात्राएं जब वापस लौटती हैं तो एक के बाद एक छात्राओं का तबीयत बिगड़ जा रही थीं। तबीयर बिगड़ने और बेहोश होने की शिकायत के कारण करीब 20 छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। इस घटना की खबर मिलने के बाद ‘भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति’ के अध्यक्ष प्रबीर घोष के निर्देश पर समिति की बाँकुड़ा जिला शाखा के कार्यकर्ता रामकृष्ण चंद्र, अनिकेत राय,चिनमय मंडल और निवेदिता ने गत सोमवार को मिर्जापुर हाईस्कूल का दौरा किया। समिति के कार्यकर्ताओं ने शौचलाय समेत पूरे स्कूल की जाँच की। साथ ही समिति की ओर से स्कूल में अंधविश्‍वास विरोधी ‘अलौकिक नहीं,लौकिक’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को यह समझाया गया कि स्कूल या शौचालय में कोई भी भूत नहीं है। विर्द्याथियों को डराने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने यहाँ भूत होने की अफवाह फैलायी थी। समिति को जाँच में पता चला कि संजय साँतरा एक नामक एक छात्र ने ना जाने किस कारण करीब डेढ़ महीने पहले संजय ने आत्महत्या कर ली। छात्र का स्कूल से काफी लगाव था। कहा जाता है कि मरने के बाद संजय की मृत आत्मा भूत बनकर इसी स्कूल में भटकने लगी। स्कूल के शौचालय में कभी-कभार छात्राओं को यह भूत दिख जाती हैं। इसके बाद ही भूत-भूत कहकर छात्राएँ बेहोश हो जाती हैं। एक छात्रा शौचालय से आने के बाद ही अस्वस्थ हो गयी थी। जब वह घर लौटी तो उसे शिखाा बाग नामक ओझा के पास ले जाया गया था। ओझा ने झाड़फुंक करने के बाद बताया था कि स्कूल में किसी की आत्मा भटक रही है। वही आत्मा इस छात्रा के सिर आयी है। यह खबर स्कूल में फैलने के बाद से एक के बाद एक छात्राएं शौचालय से लौटने के बाद बेहोश होने लगी। समिति के कार्यकर्ताओं के सुझाव के मुताबिक स्कूल के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक महानंद कुंडू ने स्कूल में भूत है, यह अफवाह फैलाने वाले ओझा के खिलाफ कोतुलपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिसके आधार पर पुलिस ने ओझा शिखा बाग और उसकी पत्नी शीतल बाग को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    8
    Shares
  •  
    8
    Shares
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •