माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच तनी
अबतक मामले में 10 गिरफ्तार

कोलकाता। दो राजनीतिक दलों के कर्मी समर्थकों के संघर्ष को के कारण कसबा थाना इलाका बम व गोलियों से दहल उठा। पुलिस ने गोली चलने की घटना इंकार किया है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि संघर्ष के समय दोनों पक्षों की ओर से बमबाजी व की गई व गोलियां भी चलाई गई। मिली खबरों में बताया जा रहा है कि कसब के वर्ड 91 में शनिवार से ही किश्तो में उक्त घटना घटी। पुलिस ने खबर लिके जाने तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच घटी। इस दौरान कई घरो में तोड़फोड़ भी की गई व कई लोग जख्मी हुए हैं। इलाके में पुलिस तैनात है। दोनों पक्षों की ओर से एक दुसरे पह हमले का आरोप लगाये गये हैं। स्थिती को काबू करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया । माकपा का आरोप है कि हमले सत्ताधारी दल के लोगों ने किया वहीं मामले पर तृणमूल का कोई भी अदिकारिक नेता कुछ भी बोलने से कतराते रहें। लेकिन माकपा का कहना है कि है कि दहशत फैलाने के लिये उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। इलाके में तनातनी का दौर है व पुलिस तैनात की गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो बात चाहे जो बी हो उक्त घटना इलाके में दखल रखने को लेकर ही घटी। होसकता है कि फिर संघर्ष की घटना घटे और इसमे कोई आम पिस जाये तो हैरत नहीं होगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •