होटलों व रेस्तरां में आकर्षक आफर

जयदीप यादव
कोलकाता। महानगर कोलकाता में दुर्गा पूजा दर्शनार्थियों का रेला रात भर उमड़ता रहा तो वहीं देवी दर्शन के साथ ही उन्होंने पेट पूजा का भी मजा लिया। महानगर के दुर्गा माता की प्रतिमाओं के दर्शन के साथ ही दर्शनार्थियों को भूख लगना स्वाभाविक रहा। ऐसे में वह लोग पेट पूजा के लिये फू़ड स्टाल व रेस्तरांओं में जाते रहे और जमकर शाकाहार से लेकर मांसहार भोजनों के मजे भी लेते रहें। तमाम फू़ड स्टाल व रेस्तरांओं के सामने भीड़ लगी रही । दर्शन के साथ पेट पूजा के बारे में पूछे जाने पर तमाम पूजा दर्शनार्थियों ने कहा कि इस राज्य में दुर्गा पूजा सबसे बड़ी पूजा होती है जिसके लिए राज्यवासी पूरा वर्ष इन्तजार करते है। पूजा के दर्शन के दौरान जब घर से पूजा भ्रमण के लिए निकलते हैं तो खाने की भी चिंता रहती है। दुर्गा पूजा का इस राज्य में मतलब खुशी भी है। ऐसे में चार दिन घर से बाहर का खाना यानी पेट पूजा का आनंद कुछ अलग ही होता है। पूरा साल कमाने और दुनिया भर के काम में बिताते हैं। यही उत्सव हमे साल भर रिचार्ज करती है। ऐसे में भला हमलोग मजे लेने से दूर क्यों रहें। दुर्गा पूजा पर विभिन्न रेस्तरां व होटलों की ओर से दुर्गा पूजा की विशेष तैयारी की गयी है। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए न केवल लजीज व्यंजन वह ऑफर कर रहे हैं बल्कि इनकी कीमतों को भी बेहद आकर्षक रखा गया है। यहां उत्तर भारतीय से दक्षिण भारीय ही नहीं चाइनीज भोजन भी उपलब्ध है। तमाम होटलों व रेस्तरां में लंच व डिनर 999 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) तथा रात 11:30 बजे से रात 12:30 बजे तक मिड नाइट बूफे का प्रबंध 599 रुपये में है। कई होटलों में मसलन भोजन की थीम, ‘माछ मिष्टी आर आमरा’ जैसे नामों से है। इसके अलावा 499 रुपये में नवराती थाली का भी प्रबंध किया गया है। होटलों के प्रबंधकों ने बताया कि ज्यादातर बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा स्वादिष्ट भोजन के बगैर अधूरा है। अपने होटल में लोगों की भोजन की चाहत पूरी करने का वह पूरा प्रबंध किये गये है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •