तीन सप्ताह में अगलगी की दुसरी घटना

कोलकााता। महानगर कोलकाता में अगलगी का क्रम जारी है। एक बार फिर बड़बाजार में आग के कारण सनसनी फैली। दमकल व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि रविवार को महात्मा गांधी रोड स्थित सिंडीकेंट बैंक के एक शाखा में आग लग गई। आग सबसे पहले कम्पयूटर कक्ष में लगी व फिर आग की लपटो ने अन्य कक्ष को अपने चपेट में ले लिया। अगलगी की घटना में बैंक में रखें गये काफी दस्तावेज राख हो चुके हैं। दमकल के छह इंजनों के द्वारा घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल का कहना है कि फिलहाल कहना मुश्किल है कि आग कैसे लगी भले हीप्राथमिक तौर पर आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा हो लेकिन फारेसिंक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। दमकल का कहना है कि यह तो अच्छा रहा कि छुट्टी के दिन आग लगी वरना घटना भीषण भी हो सकती थी।
ज्ञात रहे कि बीस दिन पहले भी बड़ाबाजार में आग के के करण अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस , दमकल व स्थानीय लोगों ने बाताया कि आग की घटना बड़ाबाजार के पुर्तगीज चर्च स्ट्रीट स्थित केमिकल के एक दुकान में लगी और फिर देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया व आग की लपटो ने कई दुकानों को अपना ग्रास बना लिया। दमकल के अनुसार दुकान में आग लगी उसका शटर बंद था। दुकान के अन्दर काफी मात्रा में ज्वलनशील रसायन मिले है जिसके कारण आग भीषण हुई। पास ही रसायन का एक गोदाम भी होने के कारण आग की लपटों ने जोर पकड़ा। दमकल के सात इंजनों द्वारा घंटों बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन दमकल को छह कर्मी भीषण धुएं के कारण अस्वस्थ्य हो गये। यानी एक माह में बड़ाबाजार इलेके में अगलगी की यह दुसरी घटना है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •