जगदीश यादव

कोलकाता। राज्य में छठवें यानी आखरी चरण का मतदान पांच मई को होना है। केन्द्रीय चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आखरी चरण में   कुल 25 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है।  जहां कुल  58,4,019 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।  जिनमें पुरुषों की संख्या 30,11,574, महिला 27,80,150, किन्‍नर,  68 व सेवाकर्मी मतदाताओं की संख्या   12,227 होगी। इधर बात अगर चुनावी लड़ाकों यानी उम्मीदवारों की करें तो इनकी कुल संख्या 170 है। जिनमे महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या 18 है। अधिकतम उम्मीद्वारों वाले निर्वाचन क्षेत्र की तालिका में दो ही विधान सभा क्षेत्र मेकलीगंज (एससी),  दिनहाटा,  पासकुड़ा पश्चिम है । प्रत्येक में 9 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं। जबकि न्यूनतम उम्‍मीदवारों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशा पासकुड़ा पूर्व,  मयना,नंदीग्राम,  पटाशपुर, खेजुरी (एससी), एगरा है। उक्त विधानसभा के प्रत्येक केन्द्र में 5 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं। मेकलीगंज (एससी) (2), कूचबिहार दक्षिण (3), दिनहाटा (2) और हल्दिया (2) में एक से अधिक महिलाएं चुनाव लड़ रहीं हैं।

उम्मीदवारों की दल वार सूची पर नजर डालें तो उक्त चरण में बीजेपी 25, बीएसपी 8, सीपीआई 5, सीपीआई(एम) 8, आईएनसी 4, एआईएफबी 4, एआईटीसी 25, अन्य 67 व निर्दलीय 24 प्रार्थी चुनावी जंग में हैं। जबकि कुल उम्मीदवारों की संख्या 170 है। मतदाता संख्या के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र  दिनहाटा है जहां मतदातओं की संख्या2,72,752 है। क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र सीतलकुची (एससी) जो कि 515 वर्ग किलोमीटर में फैला है । वहीं मतदाता  संख्या के अनुसार सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र माकलीगंज (एससी) है जहां मतदातओं की संख्या 2,02,506 है। उक्त चरण में मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमशा 6765 (सामान्‍य) +09   (एयूएक्‍स)  यानी कुल 6774 है। चुनाव में इस्तेमाल की जानी वाली ईवीएम ईवीएमों में 7790, वीवीपीएटी-621 (रिजर्व सहित) की व्यवस्था की बात है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •