भारती घोष के इस्तीफा के मामले पर तल्ख तेवर 

कोलकाता। एक बार फिर बीजेपी नेता मुकुल राय ने भारती घोष के इस्तीफा के मामले पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि ममता यूज एंड थ्रो में विश्वास करती हैं।  वह पहले इस्तेमाल करती हैं और जब काम निकल जाता है तो उन्हें निकाल कर फेंक देती हैं. राज्य में कई पुलिस अफसरों के साथ ममता बनर्जी ने एेसा ही किया है. अपना स्वार्थ सिद्ध हो जाने पर ममता बनर्जी एेसा करती हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस की आईपीएस अधिकारी भारती घोष के इस्तीफा के बाद से ही बंगाल में प्रशासनिक क्षेत्र के साथ राजनीतिक महकमें में सरगर्मी का माहौल है. इस्तीफे को लेकर बंगाल में आपसी बयानबाजी का भी दौर जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि महत्वपूर्ण पद नहीं दिये जाने से असंतुष्ट होकर इस सिंघम लेडी आईपीएस ने इस्तीफा दे दिया है. तो कोई कह रहा है कि आईपीएस भारती घोष की बदली के पीछे राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री का हाथ है. यहां तक कहा जा रहा है कि हाल ही में तृणमूल का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता मुकुल राय के साथ भारती घोष की घनिष्ठता के कारण ममता सरकार ने भारती घोष का तबादला कर दिया, जिससे भारती घोष नाराज हो गयी. मौलूम हो कि भारती घोष के इस्तीफा के बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों का बाजार तेज हो गया है.भारती घोष के साथ घनिष्ठता को लेकर जब मुकुल राय से पूछा गया तो  मुकुल राय ने कहा है कि मेरे साथ राज्य से सभी पुलिस आफिसर और आईपीएस के साथ बेहतर संबंध है. मालूम हो कि मुकुल राय एक समय ममता बनर्जी के सबसे भरोसा पात्र लोगों में से एक थे. ममता बनर्जी का सेकेंड मैन मुकुल राय को माना जाता था. लेकिन कुछ माह पहले बंगाल में मुकुल राय ने ममता बनर्जी और तृणमूल का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में मुकुल ने भाजपा का झंडा अपने हाथ में ले लिया है.
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •