मालदा/कोलकाता। मालदा जिले में बमों को निष्क्रिय करने के प्रयास के दौरान विस्फोट के कारण सीआईडी के दो कर्मियों के मारे जाने वाले घटनास्थल का सीआईडी की एक टीम ने आज दौरा किया। जिले के इसी जगह पर इस घटना से पहले हुये एक विस्फोट में चार लोग मारे गये थे।

एडीजी (सीआईडी) रामफल पवार ने बताया, कि हम यहां पर घटना की जांच के लिए आए हैं। कल विस्फोट उस समय हुआ था जब जौनपुर गांव के एक घर में रात के करीब एक बजे बम बनाया जा रहा था। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये। बाद में दिन में बम निष्क्रिय करने के प्रयास के दौरान हुये विस्फोट में सीआईडी के दो कर्मियों की मौत हो गयी थी।वैसे मामले में सीआईडी के द्वारा उक्त बात की जानकारी देने से इंकार किया गया है कि बमों में किस तरह के विस्फोटकों का उपयोग किया गया था। सीआईडी का कहना है कि हम अपना काम कर रहें हैं जांच के हित के लिये तमाम जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है। वहीं   बम धमाके में घायल सीआईडी के अधिकारी मनिरुल जमांन की स्थिती अत्यंत नाजूक बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिये महानगर के एसएसकेएम अस्पाताल में लाया गया है। उनका चेहरा भी खराब हो गया है। खबर है कि उक्त अधिकारी का पलास्टीक सर्जरी की गई है।  

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •