बिहार की नंबर प्लेट वाली कार भी बरामद

कोलकाता। पंचायत चुनाव से पहले सिलीगुडी के निकट फांसीदेवा थाना क्षेत्र के विधाननगर पुलिस चौकी के इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने एक कार से नोटों से भरे दो कार्टून बरामद किये. दोनों कार्टून से चार करोड़ रूपये बरामद किये गये हैं. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.पुलिस से मिली खबरों के अनुसार जब्त किये गये कार पर बिहार का नंबर लगा है. सभी आरोपी बिहार के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम अजय कुमार गुप्ता है.दार्जिलिंग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हरिकिशन पाल ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहले से मुस्तैद थी. जैसे ही बिहार नंबर की उक्त कार सिलीगुड़ी से पहले मुरलीगछ टोल प्लाजा पर पहुंची, उसी दौरान कार को घेर कर अपने कब्जे में लिया गया.तलाशी लेने पर चार करोड़ रुपये कार में रखे कार्टून से बरामद हुए. पांच सौ और दो हजार के नोट की गड्डियों को दो बड़े कार्टूनों में भरा गया था. साथ ही दोनों कार्टूनों को प्लास्टिक बैग में भरकर कार की डिक्की में छुपाकर रखा गया था. बरामद रुपयों का कोई भी वैध दस्तावेज इनके पास से बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि बरामद ब्लैक मनी का मुख्य आरोपी अजय कुमार गुप्ता ही है. सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है.
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •