रिपोर्ट व फोटो जय प्रकाश शर्मा व जाकिर

कोलकाता।

????????????????????????????????????

आजतक पिछड़े व दलितों के उद्धार की सिर्फ बातें होती रही है। लोकिन केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उक्त वर्ग के लिये बढ़चढ़ कर काम किया जा रहा है और देखा जाये तो अब ज्यादतर योजनाएं इनके लिये ही है। उक्त बात आज  पं. बंगाल भरतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व विधायक श्री दिलीप घोष ने कही।

????????????????????????????????????

वह प्रदेश भरतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट हॉल में भारतीय संविधान के जनक बाबा डॉ. बी.आर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर ‘समरसता दिवस’ के अवसर पर बोल रहें थें। श्री घोष ने कहा कि भाजपा पर जमीन को लेकर निशाना दागा जा रहा है। लेकिन मै बता दे रहा हूं कि बीजेपी राज्य के हर जिलों में जमीन खरीदेगी और जिसे जो करना है कर ले। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीनों के कागजात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर भेज देगी।

 

नोट बंदी पर किसी का नाम लिये बगैर दिलीप घोष ने कहा कि नोटबंदी पर कुछ कथित पढ़े-लिखे बुद्धिजीवि अनाप-शनाप बक रहें हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा हिसाब किताब पारदर्शी है इस लिये वह लोग किसी से खौंफ नहीं खाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो वाममोर्चा जुरासिकपार्क हो गई है। दिलीप घोष ने कहा कि देश मोदी के साथ है इस लिये विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है। ????????????????????????????????????

इधर पार्टी के केन्द्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने भी तृणमूल सरकार पर चिटफंड घोटाले को लेकर हमला बोला और कहा कि यह पता चल जाएगा कि किसका कितना कालाधन स्विस ही नहीं दुनिया के किस बैंक में यह भी पता चल जाएगा और सबका हिसाब होगा। वहीं भाजपा के पूर्व शमिक भट्टाचार्या ने भी कालेधन के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ममता लखनऊ तो क्या मंगल ग्रह में जाकर आन्दोंलन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कोई यह बताए कि चिटफंड के कारण राज्य में मरने वाले 124 लोगों में क्या कोई भी मृतक तृणमूल से नहीं जूड़ा था। आखिर मामले पर राज्य सरकार ने अबतक किया क्या है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष स्वपन पाल ने भी अपनी बात कही। उक्त अवसर पर भाजपा के तमाम वरीय नेता व विधायक भी मौजूद थें ।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •