बुनियादी अधिकारों पर आन्दोंलन की धमकी

swpan pal

प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष स्वपन पाल

कोलकाता। प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के एसडीओ कार्यालय में कई सूत्री मुद्दों को लेकर आज राज्य के तमाम जिलों में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कर्मी समर्थकों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर राज्य के लोगों को हित में कई बुनियादी मांगों को कार्यकर करने के लिये आन्दोंलन किया। हावड़ा , हुगली  से लेकर आसनसोल, पुरुलिया, बांकुड़ा,नदिया, झारग्राम, बैरकपुर सह तमाम जगहों पर सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कर्मी समर्थकों ने जुलूस निकाल कर स्थानीय एसडीओ को ज्ञापन दिया। प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष स्वपन पाल ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि ओबीसी के लोग इस राज्य में सबसे ज्यादा शोषित हों रहें हैं। फिर वह बेरोजगारों के लिये नौकरी का मामला हो या फिर शिक्षा सह अन्य हर जगह इस वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। यहीं कारण है कि मजबूर होकर कई सूत्री मुद्दों को लेकर आज राज्य भर के एसडीओ कार्यलय में जाकर ज्ञापन दिया गया है।

ramkrit yadav

राज्य सचिव रामक्रीत यादव

jagdish yadav 13

प्रदेश मीडि़या प्रभारी जगदीश यादव

प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रामक्रीत यादव व प्रदेश मीडि़या प्रभारी जगदीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग की जितनी अवहेलना इस राज्य में होती रही है उतना किसी राज्य में नहीं हुआ है। इस राज्य के अलावा देश के तमाम राज्यों में नौकरी के क्षेत्र में उक्त वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है लेकिन बंगाल में सिर्फ 7 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। जबकि मुस्लिमों को धर्म के आधार पर यहां नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। इसके अलावा इस वर्ग के लोगों को जाति प्रमाणपत्र हासिल करने में उनकी एड़िया घिस जाती है। आखिर यह कैसी व्यवस्था है। इधऱ श्री पाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार उक्त ज्ञापन के तहत विषयों पर ध्यान नहीं देती है तो बाध्य होकर इस वर्ग के लोग सड़कों पर आन्दोंल के लिये उतरेगें। हो सकता है कि तब सरकार इस सैलाब को रोक नहीं सके।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •