पीडब्ल्यूडी व दमकल विभाग संयुक्त की योजना

कोलकाता।  राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अाये दिन आगलगी की घटनाएं हो रही हैं. इससे राज्य सरकार चिंतित है. राज्य के सभी सरकारी अस्पताल विशेष कर मेडिकल कॉलेजों को आगलगी की घटानाओं से दूर रखने के लिए सरकार की ओर से विशेष योजना बनायी गई है. इस योजना के तहत कुछ मेडिकल कॉलेजों में कार्य जारी है. यह जानकारी राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव आरएस शुक्ला ने दी. उन्होंने  पीजी अस्पताल में प्रबंधन और स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसके बाद श्री शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि मेडिकल कॉलेजों का आगलगी की घटना से दूर रखने के लिए पीडब्ल्यूडी व दमकल विभाग एक साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं. अग्निशमन और आपातकालीन निकासी की व्यवस्था की जा रही है. कई अस्पतालों में यह कार्य चालू हो गया है. पीजी में लगी आग को दमकल कर्मियों की मदद से 20 से 25 मिनट में बुझा लिया गया ता. इसके बाद पुलिस व दलकल कर्मियों द्वारा जायजा लेने के बाद सभी मरीजों को रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग में दोबारा शिफ्ट किया गया. घटना के दौरान अस्पताल के बर्न विभाग में 28,प्लास्टिक सर्जरी में 38 व लाइगेसन वार्ड में करीब 8 मरीज थे. सभी 74 मरीजों‍ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. यहां आग कैसे लगी इसकी जांच राज्य स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग कर रहे हैं.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •