12 इंजनों से आग काबू , चार दमकल कर्मी अस्वस्थ्य

कोलकाता। महानगर कोलकाता में अगलगी का क्रम जारी है। दक्षिण कोलकाता स्थित एलगीन रोड के साड़ी की एक दुकान में आग लगने से जहां अफरा तफरी मची वहीं लोगों में आग से दहशत भी फैली।  उक्त दुकान में आग लगी और देखते ही देखते आग भीषण हो गई और जबतक दमकल कर्मी कुछ कर पाते आग से दुकान राख में बदल गई। दमकल के 12 इंजनों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दमकल के चार कर्मी आग बुझाने के दौरान अस्वस्थ्य हों गये हैं औऱ उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।   दमकल व स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की घटना देर रात की है। आग दुकान में तब लगी जब साड़ी का दुकान बंद हो गया था और सभी लोग अपने घर चले गये थें। आग दुकान में भीतर से लगी और दमकल को आग पर काबू पाने के लिये साड़ी दुकान के सटर को काटना पड़ा। तब कहीं जाकर दमकल कर्मी दुकान में जा सकें।  स्थानीय लोगों के द्वारा ही दमकल व साड़ी दुकान के मालिक को आग की सूचना मिली। दमकल का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग एसी मशीन के कारण ही लगी , लेकिन फारेंसिक जांच के बाद ही आग के कारण का सटीक पटता चलेगा। साथ ही दुकान के मालिक को दमकल द्वारा नोटिस भेंजा जएगा क्यों कि दुकान में प्राथमिक जांच में अग्निरोधी उपाय नियमों की अनदेखी की गई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •