राज्य भर में संघर्ष,गोलीबारी व बमबाजी

उस्ती में सब इंस्पेक्टर को गोली लगी

युवती के केश पकड़ पटक कर पीटा

प्रदेश भर में व्यापक संख्या में नामांकन नहीं कर सके विरोधी

जगदीश यादव
कोलकाता। पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज जैसे सारी हदे पार कर दी गई। जहां दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में भाजपा मनोनित पंचायत प्रत्याशी की बेटी को सरेआम पीटा गया। सिर्फ यही नही उक्त युवती को उसके केश पकड़ कर जमीन पर गिराया गया।  एक सप्ताह पहले नामांकन शुरू होने के बाद से ही राज्य में हिंसा का दौर आज जारी है। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष की घटनाएं तो हर दिन की जैसे बात हो गई हो। दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में सत्ताधारी सरकार के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के पंचायत प्रत्याशी की बेटी को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पंचायत प्रत्याशी की बेटी के केश हाथों में पकड़ लिये और फिर उसे जमीन पर गिरा कर मारा। बीजेपी पंचायत प्रत्याशी की बेटी पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला बोला, जब वो बरुईपुर एसडीओ ऑफिस में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई से महिला जमीन पर गिर पड़ी। इस घटना को वहां मौजूद लोग तमानबीन बने देखते रहे। किसी ने भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं को रोकने की जहमत नहीं दिखाई। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर दीवार लेखन के समय माकपा कर्मियों के ऊपर हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है। इस घटना में आयुर अली नामक एक माकपा कर्मी को गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे बारूईपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बारूईपुर थाने के माछपुकुर में घटी। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम एक सीपीएम कर्मी आयूर दीवार पर लिख रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने गोली भी चलायी और एक गोली आयूर को लग गई। उसे तुरंत बारूईपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया। इधर दक्षिण 24 परगना जिले के ही उस्ती पंचायत चुनाव के लिये नामांकन जमा करने को लेकर हुए गोली बारी व बमबाजी की घटना में उस्ती थाने के एक सब इंस्पेक्टर रफिकुज्जमांन के हाथ में गोली लग गई। आरोप है कि इसदिन जब भाजपा के प्रार्थी नामांकन के लिये जा रहा तातभी तृणमूल कर्मियों ने बाधा दी और फिर गोली बारी व बमबाजी शुरु होगई । घटना में सब इंस्पेक्टर रफिकुज्जमांन के हाथ में गोली और वह घायल हों गये। घायल का इलाज चल रहा है। इसी तरह से दुर्गापुर में भी एसडीओ कार्यालय में नामांकन जमा करने गये बीजेपी के पंचायत प्रत्याशियों को नामांकान नहीं करने दिया गया और आरोप है कि कई भाजपा के पंचायत प्रत्याशी तो तृणमूल कर्मियों द्वारा एसडीओ के सामने जबरन धक्का मार कर निकाल दिये गये। वैसे इसी तरह से कूचबिहार, बांकुड़ा, बीरभूम सहित हुगली आदि जिलों में भी विरोधियों पर हमले व नामांकन नहीं करने दिये जाने की घटनाएं घटी है। बहराल बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि वह चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। कोर्ट ने हालांकि, सभी उम्मीदवारों को इस मामले में राहत के लिए पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग जाने की आजादी दी है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •