स्नीफर डॉग के साथ चलाई गई तलाशी

कोलकाता। एक बार फिर राज्य सचिवालय नवान्न को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। उक्त धमकी नवान कंट्रोल रुम में फोन कर आज सुबह नौ बजे दी गई गई जिसके कारण हड़कंप मचा। फोन कर बताया गया था कि दोपहर दो बजे के मध्य ही बम से नवानन् को उड़ा दिया जाएगा। उक्त धमकी के मद्देनजर तुरंत ही पुलिस ही नहीं बरन बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय हो गया और नवान्न में जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया गया। मंत्रियों के कक्षों को खाली करवाया गया और कोन-कोने  की तलाशी ली गई। तलाशी में स्नीफर डॉग की भी सहायता ली गई । संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि वनान्न में तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला । फोन कहां से और किसने किया हा इसकी जांच की जा रही है।

राज्य सचिवालय नवान्न यानी जहां से राज्य का राजकाज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चलाती हैं उसी नवान्न में बम होने का अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने 4 जुलाई को कालीघाट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार का नाम अनिरुद्ध घोष (52) है। पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध घोष का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है और उसकी जांच की जा रही है। एक दिन पहले उक्त व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया था कि वनान्न में बम रका गया है। उख्त सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये थें व बम निरोधक दस्ते से लेकर तमाम एजेंसियों ने राज्य सचिवालय नवान्न में बम तलाश किया लेकिन कुछ नहीं मिला।  हलांकि यह बात दिगर है कि आज खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उक्त व्यक्ति पर अपनी ममता दिखाते हुए विधानसभा में कहा कि बम की अफवाह फैलाने वाला अनिरुद्ध घोष मानसिक तौर पर बीमार ग्रस्त है। पुलिस का भी कुछ ऐसा ही मानना है।

ज्ञात हो कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब नवान्न में बम की अफवाह फैलाई गई हो इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं। सनद रहे कि बिते 4 फरवरी को फोन के द्वारा धमकी दी गई कि नवान्न को उड़ा दिया जाएगा। जिसके कारण पुलिस के भी हाथ-पां फूल गये थे । पुलिस के वरीय अधिकारी तुरंत नवान्न पहुंचे व एक तल्ले से लेकर पूरा सचिवालय की बम निरोधक दस्ता व छह स्नीफर डॉग के द्वारा छान मारा गया लेकिन कथित बम नहीं मिला। वैसे ज्ञात रहे कि गुजरे वर्ष के 14 नवम्बर को भी राज्य के नये सचिवालय नवान्न में  दोपहर के समय बम होने की अफवाह के कारण हड़कंप मच गया था। पुलिस को वहां से पाट की सुतली में लपेटा हुआ कोई वस्तु मिला था। ज्ञात रहे कि बिते दिनों कोलकाता एयरपोर्ट में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •