अरविंद मेनन और अमित मालवीय रहेंगे सह-प्रभारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पराजय के बावजूद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल का केंद्रीय प्रभारी बनाए रखा गया है. उनके साथ अरविंद मेनन और अमित मालवीय भी केंद्रीय सह प्रभारी बने रहेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय के बाद यह चर्चा थी कि पश्चिम बंगाल के केंद्रीय प्रभारी के दायित्व में परिवर्तन किया जा सकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा को कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल का प्रभारी बनाए रखा गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची गुरुवार को जारी की है. बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 80 सदस्य शामिल हैं. कार्यसमिति के मनोनित सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद व वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कार्यसमिति में पूर्व मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को भी जगह दी गई है.अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी, सांसद स्वपन दासगुप्ता, भारती घोष, अनिर्बान गांगुली, मुकुटमणि अधिकारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, अशोक लाहिड़ी, देवाश्री चौधरी, रूपा गांगुली और माफुजा खातून को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट को राष्ट्रीय प्रवक्ता, शुभेंदु अधिकारी को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, सुकांत मजूमदार को बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और अमिताभ चक्रवर्ती को बंगाल बीजेपी के संगठन महामंत्री के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है. कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नहीं हुई है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •