कहा, लोग डेंगू से मर रहें है और मुख्यमंत्री उत्सव कर रहीं हैं

अभिषेक को भी लिया निशाने पर

राज्य में चल रहा है पुलिस राज 

ज्योति बसु व ममता को ‘लण्डन रोग’

m73

सभा में बोलते हुए मुकुल राय । फोटो-शंकर हलदर

73B

सभा में भाजपा समर्थकों को सम्बोधित करते हुए दिलीप घोष। फोटो- शंकर हलदर

रमेश राय/जाकिर अली/जेपी शर्मा

कोलकाता। धर्मतल्ला में भाजपा रैली सह सभा में मुकुल राय ने तृणमूल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जुबानी हमले किये। मुकुल राय ने पहली बार किसी सभा में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि राज्य में लोग डेंगू से मर रहें है और वह उत्सव कर रहीं हैं। अगर आपके पास सरकार चलाने का अधिकार है तो मेरे पास समलोचना करने का भीअधिकार है। जहां तक धर्मतल्ला में तृणमूल की बात है तो इस पार्टी में लोकतंत्र ही नही है। पार्टी में सांस बंद होने वाला माहौल है। राज्य में पुलिस के बल पर विरोधियों का दमन किया जा रहा है।राज्य में पुलिस राज चल रहा है। बंगाल में पुलिस व खुफिया तंत्र का सहारा लेकर दमनकारी नीति को अंजाम दिया जा रहा और ऐसा इस राज्य में पहले कभी नही हुआ था। टीएमसी एक प्राइवेट लिमीटेड कंपनी बन गई है। जहांतक विश्व बांग्ला का सवाल है तो यह कोई प्रतिष्ठान नहीं है वरन यह अभिषेक बनर्जी की एक कंपनी है। जागो बांग्ला का भी मालिक वही है। ज्योति बसु घुमने के लिये लण्डन जाते थें और यही रोग सीएम को भी है। सीएम के चेहरे से हंसी चली गई है। सुदीप्त सेन ने 140 करोड़ मीडिया व एम्बूलेंस में लगाया था और उसी चिटफंड की बैठक शुभोप्रसन्ना के घर हुई थी।

73C

बंगाल में कमल खिलाने की तैयारी?। फोटो- शंकर हलदर

 

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमे पता है कि किस देवता की पूजा किस फूल से की जाती है। अगर तृणमूल में दम है तो अब जोर जबर्दस्ती और रिगिंग कर वोट जितकर दिखाए। हमलोग पंचायत में 58 हजारप्रार्थी खड़े करेगे। कारण जो लोग भारत माता की जय बोलते है और भाजपा का झंडा थामते है वह लोग किसी नहीं डरते हैं। मुझे पता है कि दीदी का मन खराब है लेकिन शाहरुख खान को लेकर सिनेमा देखने से मन ठीक नहींहोगा। भाजपा को डर दिखा कर कोई फायदा नहीं होगा। 2019 में ताला जड़ देंगे। हमेशा उल्टा पुल्टा बोलने वाली दीदी का कोई भाई अब मीडिया के सामने नहीं आ रहें हैं। देखना आपके नजरों के सामने ही आपके साम्राज्य मिट्टीमें मिल जाएगा। दिलीप घोष ने यह बी कहा कि विधानसभा में तृणमूल के नेता उन्हें देखकर भागते है। अगर कोई तृणमूल का नेता मेरे साथ बात करता है तो तुरंत इसकी खबर दीदी को दी जाती है। घोष ने सीएम ममता बनर्जीपर कटाक्ष करते हुअ कहा कि सपना देखना चहाती हैं तो देखें, लेकिन पीछे भी देखना चाहिए। पीएम मोदी को आपको धन्यवाद देना चाहिए की उन्होंने विरोदियों को एकसात चले का मौका दिया है। तुष्टीकरण से मुक्त करने कीजिम्मेवारी हमलोगों ने ली है और उसे पूरा करेगें। भाजपा अध्यक्ष ने तृणमूल नेताों को सम्बोंधित करने के लहजे में कहा कि अभी भी समय है कि पाला बदल लें वरना दीदी की नजर जिन पर पड़ेगी वहां सर्वनाश होगा। वैसे बता देंकी इस पार्टी को हम सिर्फ तोड़ेगे ही नहीं बरन पीस कर रख देंगे।

73D

इसी को मुहब्बत कहते…।सभा में कुछ यू मिले राजनीति के दो चेहरे। फोटो- शंकर हलदर

बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने  सीएम ममता पर ताने के लहजे पर कहा कि मुकुल राय ने मुझे दीदी के क्रियाकलापों का अच्छी खासी जानकारी दी है। वैसे मेरे पास भी कुछ दस्तवेज है। अजीब बात है कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को निर्मल बांग्ला का नाम दे दिया गया। कैलाश विजयवर्गीय ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को चेता दिया है कि गद्दी खाली करो बरना जनता आएगी। जो लोग उग्रपंथियो व दुर्निती को जगह देते हैं उन्हें ही नोटबंदी से परेशानी होती है। अजीब बात हो सारी परेशानी दीदी को ही है। क्या ापलोगों केो नोटबंदी से परेशानी हुई है?। मोदी इस गोरखधंधे को रोकने का भी तोड़ निकालेंगे, क्योंकि भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का होता है.” उन्होंने नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्षी राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “देश के तय करना होगा कि (नरेंद्र मोदी) का समर्थन करेगा या नमूनों का।

भाजपा सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि इसी मंच से तृणमूल के ध्वंस का बीज बो दिया गया है। यही से तृणमूल के विसर्जन का बाजा बज गया है। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मै तृणमूल मे जा रहा हूं ,यह सब झूठ है।  मै भाजपा नहीं छोड़ रहा हूं। यह अफवाह फैलाया जा रहा है। जबकि सच तो यह है कि तृणमूल के कई नेता हमसे संपर्क कर रहे हैं।  राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल मुसलमानों के वोटबैंक के रूप में प्रयोग कर रही है। मैने पहले ही कहा थाकि केंद्रीय नेतृत्व को मुकुल राय के बीजेपी में आने पर कोई अपत्ति नहीं है।तृणमूल चिकित्सकों को भय दिखा रही है। राहुल सिन्हा ने सत्ताधारी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  नोटबंदी का विरोध करने वाली तृणमूल के कितने पैसे में आग लगती है यह तो वह ही जानती है। मुझे और मुकुल राय को लेकर तृणमूल गंदी राजनीति कर रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •