युक्तिवादी समिति ने किया भुतही रहस्य का खुलासा

संतोष शर्मा

Rationalist Associationकोलकाता। स्कूल के शौचालय में भूत ! जी हां आज के भी इस इस दौर में वह भी विद्या के मंदिर में भी भूत के नाम पर ड्रामा हुआ। राज्य के बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर अंतर्गत मिर्जापुर हाईस्कूल में छात्राओं ने भूत देखा औऱ फिर कई छात्राएं अजीबों गरीब हरकतें करने लगी। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से स्कूल के शौचालय जाने वाली छात्राएं जब वापस लौटती हैं तो एक के बाद एक छात्राओं का तबीयत बिगड़  रही हैं। कुछ छात्राएं बेहोश भी हुई तो कुछ अजीब हरकते करने लगी। मानों स्कूल पर किसी कथित परलौकिक शक्तियों ने अपना डेरा डाल रखा हो। अबतक करीब 20 छात्राओं का तबीयत बिगड़ी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। स्कूल के शौचालय मेंकथित  भूत होने की घटना के बाद से स्कूली छात्राओं और इसके आसापास इलाकों में आतंक  है। स्कूल में भूत के आतंक से एक के बाद एक छात्राएं बेहोश हो जा रही है। यह खबर मिलने के बाद ‘भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति’ के अध्यक्ष प्रबीर घोष के निर्देश पर समिति की बांकुड़ा जिला शाखा के कार्यकर्ता रामकृष्ण चंद्र के नेतृत्व में अनिकेत राय, चिनमय मंडल और निवेदिता दे इन चार सदस्यों की एक टीम ने सोमवार की सुबह मिर्जापुर हाईस्कूल का दौरा किया। समिति के कार्यकर्ताओं ने शौचलाय समेत पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। लेकिन यहां इस टीम को भूत तो क्या उसकी परछाई के भी दर्शन नहीं हुए।  युक्तिवादी समिति की ओर से स्कूल में अंधविश्वाीस विरोधी ‘अलौकिक नहीं, लौकिक’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोतुलपुर थाना प्रभारी, बीडीओ और सर्व शिक्षा मिशन के अधिकारी भी उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को यह समझाया गया कि स्कूल या शौचालय में कोई भी भूत नहीं है। बच्चो को डराने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने यहाँ भूत होने की अफवाह फैलायी।

युक्तिवादी समिति के अध्यक्ष प्रबीर घोष ने कहा कि भूत का वास्तव में कोई भी अस्तित्व नहीं है। किसी की मृत्यु के बाद आत्मा की भी मौत हो जाती है। भूत सिर्फ एक अफवाह मात्र है। उन्होंने कहा कि किसी ने शरारत करने के लिए स्कूल के शौचालय में भूत होने की अफवाह फैलायी है। एक ओझा के कहने पर एक छात्रा ने जब स्कूल में भूत होने की बात कही तो वह अफवाह की तरह अन्य छात्राओं में फैल गयी। इसके बाद से जब भी कोई छात्र शौचालय से लौटती है तो वह भूत-भूत कहकर बेहोश जो जाती है। नतीजा, स्कूल में भूत होने की अफवाह ‘सामूहिक हिस्टीरिया’ की तरह फैल गयी। घोष ने कहा कि भूत को लेकर स्कूल में फैली सामूहिक हिस्टीरिया का काउंसलिंग द्वारा इलाज संभव है। प्रबीर ने कहा कि अब यदि कोई दावा करता है कि स्कूल में भूत है तो भूत दिखाने वालों को उन्हें 25 लाख रूपये की चुनौती देता हूं।

इधर, युक्तिवादी समिति को जाँच में पता चला कि मिर्जापुर हाईस्कूल का संजय साँतरा एक होनहार छात्र था। लेकिन ना जाने किस कारण करीब डेढ़ महीने पहले संजय ने आत्महत्या कर ली। छात्र का स्कूल से काफी लगाव था। कहा जाता है कि मरने के बाद संजय की मृत आत्मा इसी स्कूल में भटकने लगी। इसके अलावा, अरूप मंडल नामक एक युवक की भी हादसे में मौत हो गयी थी। स्थानीय युवकों का कहना है कि संजय और अरूप इन दोनों की आत्माएं मिर्जापुर स्कूल में भटक रही हैं। ये आत्माएं ही स्कूल के शौचालय में कभी-कभार छात्राओं को दिख जाती हैं। इसके बाद ही भूत-भूत कहकर छात्राएँ बेहोश हो जाती हैं। अब तक स्कूल के शौचालय जाने वाली लगभग 20 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिली है। गत शुक्रवार को 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के साथ वे बेहोश हो गईं। चाँच में यह भी पता चला है कि आरंभ में एक छात्रा शौचालय से आने के बाद ही अस्वस्थ हो गयी थी। जब वह घर लौटी तो उसे एक ओझा के पास ले जाया गया था। ओझा ने झाड़फुंक करने के बाद बताया था कि स्कूल में किसी की आत्मा भटक रही है। वही आत्मा इस छात्रा के सिर आयी है। यह खबर स्कूल में फैलने के बाद से एक के बाद एक छात्राएं शौचालय से लौटने के बाद बेहोश होने लगी। स्कूल के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक महानंद कुंडू ने कहा शौचालय से लौटने के बाद करीब 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी। कुछ देर बाद और कई छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिली थी। किसी के सीने में तो किसी के सिर में दर्द की भी शिकायत थी। महिला शौचालय से वापस आने के बाद ही ऐसी अजीबगरीब घटना हो रही थी। भूत-भूत चिल्लाकर छात्राएं शौचालय से भाग कर आर रही थीं। शौचालय में झम-झम होने की अफवाह फैलते ही अन्य छात्राएं भी दहशत में आ गयीं। उन्होंने कहा कि सूचना पर मेडिकल टीम ने भी स्कूल पहुंचकर छात्राओं का परीक्षण किया। बताया कि शौचालय का निरीक्षण किया गया तो सब ठीक था। सोमवार को युक्तिवादी समिति के कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक महानंद कुंडू ने कहा कि समिति के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम कर विशेष रूप से छात्राओं के मन से भूत का डर दूर किया है, उसके लिए समिति को धन्यबाद देना चाहूंगा। कुंडू ने बताया कि स्कूल में भूत है, यह अफवाह फैलाने वाले ओझा और अन्य लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

Spread the love
  • 12
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    12
    Shares
  •  
    12
    Shares
  • 12
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •