एसीपी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
एसीपी के माफी मांगने पर शांत हुए कानून के रखवाले

जाकिर अली
हुगली। आमतौर पर पुलिस वालों द्वारा अशोभनिय हरकतों के आरोप पीडि़त लोगों द्वारा लगाया जाता रहता लेकिन आमलोगों की आवाज ज्यादतर वर्दी के पावर के आगे दब जाती है लेकिन हुगली पुलिस वालों का सिर दर्द तब आज बढ़ गया जब चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट के मुख्यालय के सामने वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। वकीलों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की रात को जब चन्दननगर महकमा अदालत के वकील तूहीन घोष अपनी पत्नी के साथ चन्दननगर स्टैंड में बैठे हुए थे। आरोप है कि तभी चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (1) जसप्रीत सिंह ने तूहीन घोष और उनकी पत्नी के साथ असोभनिय हरकत की। हैरत की बात है कि इस कथित तौर पर दौरान एसीपी ने तूहीन घोष और उनकी पत्नी को जबरन कान पकड़कर उठक-बैठक करवायी। जब उक्त घटना की खबर कोर्ट के वकीलों व कोर्ट कर्मियों को लगी तो उनका गुस्सा फूटा। चन्दननगर महकमा अदालत के वकीलों और लॉ क्लर्कों ने चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट के चुंचुड़ा स्थित मुख्यालय के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया और एसीपी जसप्रीत सिंह से नि:शर्त माफी मांगने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आज अपना काम बन्द रखा जिसके कारण चन्दननगर महकमा अदालत के कई न्यायधीश आज वापस लौट गये। इधर मामले पर आज बेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के अन्यतम सदस्य अरुप दास ने कहा कि वर्दी का रौब इस तरह से बिना कारण के निकालना बेहद अफसोस जनक है। हम गलत कार्य का हमेशा से विरोध करते है। बहरहाल वकीलों का गुस्सा तब शांत हुआ जब एसीपी जसप्रीत सिंह ने माफी मांगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •