कांग्रेस को चार छोड़ कर 13 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार

कोलकाता। वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने अलीमुद्दीन स्ट्रीट में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिये आज वामो के उम्मीदवारों की दुसरी तालिका जारी करते हुए साबित कर दिया की इस राज्य में कांग्रेस का साथ वाममोर्चा का याराना कम नही हुआ है। जी हां, भले ही वाममोर्चा का इस राज्य में लोकसभा के चुनाव के लिये कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हुआ है लेकिन वामों ने यह तालिका कांग्रेस के चार सीटों को छोड़ कर ही जारी किया है। वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने अलीमुद्दीन स्ट्रीट में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में यह सूची जारी की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य से तृणमूल और देशभर से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वाममोर्चा ने लोगों से अपील की है कि वे विकल्प के तौर पर वाममोर्चा उम्मीदवारों को चुनें। उन्होंने बताया कि 25 सीटों पर उम्मीदवार पहले ही जारी किए जा चुके हैं और आज 13 सीटों पर किए गए हैं। राज्य की बाकी बची चार सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे जाएंगे क्योंकि उन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। विमान बोस ने कहा कि माकपा ने पहले ही साफ कर दिया था कि मुर्शिदाबाद के बरहमपुर, उत्तर और दक्षिण मालदा, जंगीपुर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा क्योंकि यहां कांग्रेस का कब्जा है। यह है उम्मीदवारों की सूची 1- दार्जिलिंग उम्मीदवार – समन पाठक 2- झाड़ग्राम उम्मीदवार – देबलीना हेम्ब्रम 3- श्रीरामपुर उम्मीदवार – तीर्थंकर रॉय 4- बांकुड़ा उम्मीदवार – अमिय पात्र 5- कोलकाता (उत्तर) उम्मीदवार – कोनिकिका घोष 6- कृष्णानगर उम्मीदवार – शांतनु झा 7- कोंटाई उम्मीदवार – परितोष पटनायक 8- बोलपुर उम्मीदवार – रामचंद्र डोम 9- हावड़ा उम्मीदवार – सुमित अधकारी 10- बैरकपुर उम्मीदवार – गार्गी चटर्जी 11- आसनसोल उम्मीदवार – गौरंगो चटर्जी 12- मथुरापुर उम्मीदवार – शरत हलदर 13- तमलुक उम्मीदवार – शेख इब्राहिम इसके पहले इन 25 सीटों पर घोषित हो चुके हैं ये उम्मीदवार इसके पहले गत शुक्रवार को विमान बोस ने राज्य की 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह से 42 में से 38 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बहरहाल भले ही वामों द्वारा कांग्रेस की चार सीटों को छोड़ दिया गया है लेकिन प्रदेश कांग्रेस में एक गुट ऐसा भी है जो किसी भी हाल में वाममोर्चा के साथ समझौते के लिये तैयार नही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •